Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 1, 2021

खुशखबरी: शेखपुरा को मिली सौगात, वाहन प्रशिक्षण संस्थान का रास्ता अब हुआ साफ, मिर्जापुर में खोला जाएगा - दैनिक भास्कर

भभुआ12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में शेखपुरा-बरबीघा एनएच 333 ए पर स्थल का चयन किया जा रहा है, वाहन चालकों के लिए बड़ी सुविधा

जिले में छोटे-बड़े वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर वाहन प्रशिक्षण सेंटर खुलने वाले हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। वर्तमान में परिवहन विभाग के द्वारा जिले में शेखपुरा-बरबीघा एनएच 333 ए पर मिर्जापुर में वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। परिवहन विभाग मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के तहत यह कार्यक्रम चला रहीा है। सड़क सुरक्षा की जानकारी का अभाव व प्रशिक्षण कमी के कारण जिले समेत पूरे राज्य में वाहन हादसे की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे कम करने के लिए सरकार ने उक्त कदम उठाया है। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। ट्रेनिंग सेंटर में नौसिखिया वाहन चालकों को वाहन परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया जाना है।

मोटरवाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के तहत यह कार्यक्रम चला रहा

लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा
इस बाबत ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि मिर्जापुर गांव में ट्रेनिंग स्कूल खुलने के बाद जिले भर के लोगों को वाहन चलाने की शिक्षा प्राप्त करने को लेकर बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को वाहन चलाने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा अनुमति मिलते ही ट्रेनिंग स्कूल तैयार करने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जल्दी ही ट्रेनिंग स्कूल तैयार कर स्कूल में लोगों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा।

20 लाख रुपए या लागत की 50% राशि मिलेगा अनुदान
इस योजना के तहत ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने वालों को कुल लागत राशि का 50% या अधिकतम 20 लाख रुपए दोनों में जो न्यूनतम होगा, वह सरकार की तरफ से आवंटन किया जाएगा। वही, शेखपुरा में इस ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए लखीसराय जिला निवासी विश्वनाथ प्रसाद को जिला प्रशासन के द्वारा स्वीकृति दिया है। जिसको लेकर विश्वनाथ प्रसाद के द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरु कर दिया गया है।

ड्राइविंग सीखने के लिए दूसरे जिले जाने से मिलेगी मुक्ति
जिला में मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र खुलने से वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए लोगों को अपने जिले से अन्य जिलों में जाने से मुक्ति मिल जाएगी। जिले में हर माह लगभग सैकड़ों लोगों के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है। ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। इसके साथ लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग भी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


खुशखबरी: शेखपुरा को मिली सौगात, वाहन प्रशिक्षण संस्थान का रास्ता अब हुआ साफ, मिर्जापुर में खोला जाएगा - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...