पूर्णिया3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए 15 तक आवेदन
वाहन प्रदूषण जांच के लिए अब प्रखंड के लोगों को भटकना नहीं होगा। परिवहन विभाग के द्वारा जिले के वैसे प्रखंड जहां पेट्रोल पंप व वाहन सर्विस सेंटर जे अलावा एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है वहां विभागीय स्तर से प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए वाहन प्रदुषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना शुरू की है। योजना के तहत जिले के अमौर, बैसा, कसबा, श्रीनगर, बीकोठी व भवानीपुर प्रखंड में वाहन प्रदूषण केंद्र खोला जाएगा। वाहन प्रदूषण केंद्र के संचालन के लिए विभाग के द्वारा सभी चिन्हित 6 प्रखंडों में एक-एक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के संचालन के लिए एक- एक योग्य लाभुकों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत प्रखंड स्तर पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के खरीद के लिए क्रय मूल्य का 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। प्रखंड स्तर पर खोले जाने वाले वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदक 15 जनवरी तक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाने के बाद लाभुकों को वाहन प्रदूषण जांच करवाने के लिए भटकना नहीं होगा। जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए विभाग के द्वारा कई मानदंड तय किया है। उन्होंने बताया कि आवेदक जिस प्रखंड में प्रदूषण केंद्र का संचालन करना चाहते हैं उनका वहां का निवासी होना अनिवार्य है । साथ ही साथ आवेदक स्वयं या उनके स्टाफ को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमाधारी होना अनिवार्य है। या इंटरमीडिएट कक्षा में विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण हो या मोटर वाहन से संबंधित किसी ट्रेड में आईटीआई ट्रेड पास हों ।
24 जनवरी तक बनेगी लाभुकों की सूची | जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आवेदक 15 जनवरी तक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।17 जनवरी तक लाभुकों का चयन कर लिया जाएगा । 24 जनवरी तक प्रखंडवार लाभुकों की सूची तैयार की जाएगी । वहीं 25 जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रखंड में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी ।दो आवेदकों के समान योग्यता होने पर अंक के आधार पर लाभुकों का चयन किया जाएगा।
सुविधा: जिले के 6 प्रखंडों में खुलेगा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र, 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment