Rechercher dans ce blog

Saturday, December 18, 2021

बाइक और गाड़ी से निकल रहे हैं तो ध्यान रखें: 426 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना, 72 गाड़ियों को किया गया ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Fines Collected From 426 Drivers In Patna; 72 Vehicles Seized And 8 DL Suspended; Bihar Bhaskar Latest NEWS

पटना40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वाहन जांच करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar

वाहन जांच करते अधिकारी।

अब सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। बाइक पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाया तो आपका डीएल सस्पेंड हो सकता है। परिवहन विभाग ने इसके लिए राज्य के सभी जिलों में अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को राज्य में चलाए गए अभियान में 426 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया और 72 वाहनों को जब्त करते हुए 8 डीएल सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।

परिवहन विभाग ने तेज किया अभियान

वाहन चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाकर दुर्घटना के ग्राफ को कम करने के लिए परिवहन विभाग राज्य के सभी 38 जिलों में अभियान चला रहा है। जांच तो सामान्य दिनों में भी चलती है। लेकिन, इधर अभियान को काफी तेज कर जिलों के परिवहन अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को एक साथ राज्य के सभी जिलों में हेलमेट-सीटबेल्ट व प्रदूषण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

1530 वाहनों की जांच में एक चौथाई फेल

वाहनों की परमिट, प्रदूषण एवं फिटनेस के साथ जांच का पूरा अभियान चलाया गया। पूरे राज्य में शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1530 वाहनों की जांच की गई, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर 426 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान पटना सहित सभी जिलों में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा चलाया गया।

अभियान के दौरान विभिन्न नियमों के उल्लंघन में 72 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वही बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले 178 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। बिना परमिट 78, बिना फिटनेस 85 और प्रदूषण फैलाने वाले 76 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।

दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर एक्शन

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता के साथ सख्ती से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बार बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के डीएल सस्पेंसन का निर्देश दिया गया है। परिवहन सचिव ने आम लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पुलिस और चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि इसे अपनी सुरक्षा के लिए पहनें।

ऐसे चल रहा है परिवहन विभाग का अभियान

  • डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा राज्यभर में चला विशेष वाहन जांच अभियान
  • हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ चला प्रदूषण, फिटनेस एवं परमिट जांच अभियान।
  • मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 426 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना।
  • अभियान के तहत जिलों में कुल 1530 वाहनों की हुई जांच।
  • मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन में 72 वाहनों को किया गया जब्त।
  • बार बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर डीएल सस्पेंसन का निर्देश दिया गया है।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बाइक और गाड़ी से निकल रहे हैं तो ध्यान रखें: 426 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना, 72 गाड़ियों को किया गया ... - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...