Rechercher dans ce blog

Sunday, December 19, 2021

21 दिसंबर की सुबह से शुरू हो जायेगी टोल टैक्स की वसूली - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सोमवार को अतरैला शिव गुलाम नंबर तीन के पास फोर लेन पर स्थित टोल प्लाजा का उद्घाटन होने के बाद 21 दिसंबर की सुबह आठ बजे से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने वाहनों से लिए जाने वाले शुल्क की दरें जारी कर दी हैं।
एनएचएआई परियोजना इकाई मिर्जापुर के टेक्निकल मैनेजर की ओर से टोल टैक्स की दर निर्धारित कर दी गयी है। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए सिंगल यात्रा की फीस दर 95 रुपये, एक दिन में ही वापस होने पर फीस दर 140 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 3090 रुपये तथा ऐसे कामर्शियल वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों तो उनके एकल यात्रा की फीस दर 45 रुपये निर्धारित की गयी है। हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन अथवा मिनी बस के सिंगल यात्रा की फीस दर 150 रुपये, एक दिन में ही वापस होने पर फीस दर 225 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 4995 रुपये तथा ऐसे कामर्शियल वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों उनके एकल यात्रा की फीस दर 75 रुपये तय की गयी है। दो धुरी वाले बस या ट्रक की सिंगल यात्रा की फीस दर 315 रुपये, एक दिन में ही वापस होने पर 470 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 10465 रुपये तथा ऐसे कामर्शियल वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों उन्हें एकल यात्रा की फीस दर 155 रुपये देनी होगी। इसी तरह तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों के सिंगल यात्रा की फीस दर 340 रुपये, एक ही दिन में वापस होने पर फीस दर 515 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 11415 रुपये तथा ऐसे वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों उनके एकल यात्रा की फीस दर 170 रुपये निर्धारित की गयी है। साथ ही भारी संनिर्माण मशीनरी या अर्थ मूविंग उपस्कर या बहु धुरीय वाहनों के सिंगल यात्रा की फीस दर 490 रुपये, एक ही दिन में वापस होने पर फीस दर 740 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 16410 रुपये तथा ऐसे वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों उनकी एकल यात्रा फीस दर 245 रुपये निर्धारित है। इसी तरह सात या उससे अधिक धुरी वाले बड़े आकार के वाहनों की एकल यात्रा की फीस दर छह सौ रुपये, एक दिन में ही वापस होने पर फीस दर 900 रुपये, मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह की फीस दर 19980 रुपये तथा ऐसे वाहन जो टोल प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत हों उनकी सिंगल यात्रा की फीस दर 300 रुपये निर्धारित की गयी है। इसी तरह टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के भीतर आने वाले स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास की दर 285 रुपये होगी। उपयोगकर्ता शुल्क का भुगतान फास्टैग और नकद दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। लेकिन नकद के माध्यम से भुगतान करने के इच्छुक उपयोगकर्ता को लागू शुल्क का दो गुना भुगतान करना होगा। परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे से ऐसे सभी वाहनों के उपयोगकर्ता निर्धारित शुल्क देकर ही यात्रा कर सकेंगे।

Adblock test (Why?)


21 दिसंबर की सुबह से शुरू हो जायेगी टोल टैक्स की वसूली - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...