जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक साथ दो भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की। बोर्ड की ओर सेसहायक जन संपर्क अधिकारी के 76 और मोटर वाहन उप निरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती की जाएगी। दोनों ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से प्रारंभ होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर हैं। एपीआरओ के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथि 13 फरवरी और मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथि 12 व 13 फरवरी है।
आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकेंगे। एपीआरओ परीक्षा अगले साल 31 फरवरी को होनी प्रस्तावित है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
: देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक या इसके समतुल्य, साथ ही किसी समाचार पत्र में या सरकार के जनसम्पर्क विभाग में पत्रकारिता का तीन साल का अनुभव। या पत्रकारिता में डिग्री डिप्लोमा सहित हिंदी या अंग्रेजी में पीजी डिग्री। देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होगा जरूरी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
अभ्यार्थी ई मित्र या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। अन्य राज्यों से आए एसटी, एससी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यार्थी माना जाएगा। इसके लिए सामान्य अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा। अभ्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती 2021
बोर्ड ने मोटर वाहन उप निरीक्षक पद के 197 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। इसके आवेदन भी ऑनलाइन ही भरे जएंगे। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण, तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा निर्धारित की गई है। बोर्ड परीक्षा 12 और 13 फरवरी को आयोजित करवा सकता है।
एपीआरओ और मोटर वाहन उप निरीक्षक पद पर आवेदन मांगे - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment