नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर निर्माणाधीन मोटर पुल। - फोटो : NEW TEHRI
ख़बर सुनें
भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र के लोगों को नए साल 2022 में असेना मोटर पुल की सौगात मिलेगी। असेना मोटर पुल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। पुल निर्माण पूरा होने से असेना गदेरे के समीप बड़े वाहनों को रेंगना नहीं पड़ेगा। गदेरे के ऊपर पुल निर्माण होने से वाहन सरपट दौड़ सकेंगे। साथ ही बारिश के मौसम में असेना गदेरे में वाहन फंसने की समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी।
विज्ञापन
नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर बारिश में असेना गदेरा भिलंगना क्षेत्र के लोगों की मुसीबत बढ़ा देता था। बारिश में असेना गदेरे के उफान पर आने से अक्सर यहां वाहन फंस जाते हैं। गदेरे का जलस्तर कम होने के लिए वाहन चालकों और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वर्ष 2013 की आपदा में असेना मोटर पुल बह गया था। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तब वहां गदेरे में छोटे वाहनों के आवागमन के लिए बैली ब्रिज का निर्माण किया गया था। जबकि बड़े वाहनों को घूमकर आना पड़ता है। भिलंगना क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 2020 में असेना गदेरे में छह करोड़ 36 लाख की लागत से असेना मोटर पुल की सौगात दी थी। 28 अक्तूबर 2020 से पुल का निर्माण शुरू हुआ था, जो एक साल में बनकर लगभग तैयार हो गया है। 55 मीटर इस लंबे पुल पर बड़े वाहन भी आसानी से आवागमन कर सकते हैं। पुल को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए दोनों तरफ 100-100 मीटर की एप्रोच रोड का निर्माण किया जाना है। कार्यदायी संस्था विश्व बैंक के ईई केएस रावत ने बताया कि असेना पुल का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जनवरी माह तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। फरवरी प्रथम सप्ताह में असेना पुल से वाहनों का संचालन विधिवत शुरू कर दिया जाएगा।
नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर बारिश में असेना गदेरा भिलंगना क्षेत्र के लोगों की मुसीबत बढ़ा देता था। बारिश में असेना गदेरे के उफान पर आने से अक्सर यहां वाहन फंस जाते हैं। गदेरे का जलस्तर कम होने के लिए वाहन चालकों और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वर्ष 2013 की आपदा में असेना मोटर पुल बह गया था। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तब वहां गदेरे में छोटे वाहनों के आवागमन के लिए बैली ब्रिज का निर्माण किया गया था। जबकि बड़े वाहनों को घूमकर आना पड़ता है। भिलंगना क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 2020 में असेना गदेरे में छह करोड़ 36 लाख की लागत से असेना मोटर पुल की सौगात दी थी। 28 अक्तूबर 2020 से पुल का निर्माण शुरू हुआ था, जो एक साल में बनकर लगभग तैयार हो गया है। 55 मीटर इस लंबे पुल पर बड़े वाहन भी आसानी से आवागमन कर सकते हैं। पुल को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए दोनों तरफ 100-100 मीटर की एप्रोच रोड का निर्माण किया जाना है। कार्यदायी संस्था विश्व बैंक के ईई केएस रावत ने बताया कि असेना पुल का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जनवरी माह तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। फरवरी प्रथम सप्ताह में असेना पुल से वाहनों का संचालन विधिवत शुरू कर दिया जाएगा।
असेना मोटर पुल का निर्माण अंतिम चरण में - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment