Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

9704 डिफॉल्टर वाहन मालिकों के पास 42.41 करोड़ ब... - newswing

Ranchi : जिले में डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर जिला परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डिफॉल्टर वाहनों की सूची कार्यालय द्वारा तैयार कर लिया गया है. करीब 9704 डिफॉल्टरों की सूची तैयार की गयी है. चार चरणों में कार्रवाई की जायेगी. डिफॉल्टर वाहन मालिकों के पास 42 करोड़ 41 लाख 35 हजार 630 रुपये बकाया है. पहले चरण के लिए हेवी गुड्स व्हीकल ट्रक, हाइवा व डंपर, मीडियम गुड्स व्हीकल, हेवी पैसेंजर व मीडियम पैसेंजर श्रेणी के 9704 वाहनों को चिह्नित किया गया है. इन डिफॉल्टरों को विभाग की ओर से नोटिस भेजा जाएगा. बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन व राजस्व अधिनियम के तहत डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.

adv

इसे भी पढ़ें : नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत छह को किया गया होटवार जेल शिफ्ट

50 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक बकाया

मालूम हो कि वाहन मालिकों के पास 50 हजार से लेकर दो लाख रुपये व इससे अधिक की राशि बकाया है. टैक्स नहीं चुकाने का सीधा असर सरकार के राजस्व पर पड़ रहा है. जिला परिवहन कार्यालय की ओर से डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए तीन प्रकार से नोटिस भेजे जाएंगे. पहले चरण में वाहन मालिकों को परिवहन विभाग की वेबसाइट व अखबारों में विज्ञापन निकाल कर व डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से टैक्स जमा करने को कहा जाएगा. इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन यदि सड़क पर चलते हुए दिखाई दिए, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बालू माफियाओं पर लगाम लगाने की कोशिश, रेत खनन नीति 2017 का होगा प्रचार-प्रसार

वाहन मालिक जल्द जमा करें टैक्स

रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने डिफॉल्टर वाहन मालिकों के लिए संदेश देते हुए अपील किया है कि जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है वे जल्द टैक्स जमा कर दें. ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध न सिर्फ सख्त काररवाई की जाएगी, बल्कि सड़क पर वाहन को जब्त करेगा.

Adblock test (Why?)


9704 डिफॉल्टर वाहन मालिकों के पास 42.41 करोड़ ब... - newswing
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...