Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 17, 2021

कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग पर कलमठ धंसा, ट्रक लटका - दैनिक जागरण

कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग पर बुधवार की सुबह कलमठ धंस गया और ट्रक सड़क के नीचे की तरफ लटक गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। लेकिन लगभग चार घंटे तक सड़क आवागमन के लिए बंद रही।

जासं, बागेश्वर : कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग चौड़ीकरण वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन गया है। वाहनों का दवाब अधिक होने से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की सुबह सड़क का कलमठ धंस गया और ट्रक सड़क के नीचे की तरफ लटक गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। लेकिन लगभग चार घंटे तक सड़क आवागमन के लिए बंद रही। कौसानी से बैजनाथ तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सड़क के दोनों ओर कटान किया जा रहा है। मलबा और पत्थर आदि भी सड़क किनारे जमा किए जा रहे हैं। डंपिग जोन नहीं बनाया गया है। जिस कारण स्थानीय लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन निर्माण एजेंसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। बुधवार की सुबह एक मालवाहक बागेश्वर की तरफ आ रहा था। वह कौसानी से लगभग दो किमी गरुड़ की तरफ आते समय कलमठ धंसने से उसमें फंस गया। ट्रक आधा सड़क के नीचे की तरफ लटक गया। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। जिस कारण लगभग चार घंटे तक सड़क पर जाम लग गया। हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा आदि स्थानों को आने-जाने वाले वाहन घंटों जाम में फंस गए। जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई। यात्री नवीन चौबे, गीता देवी, कमला देवी, पूरन चंद्र आदि ने कहा कि उन्हें रानीखेत जाना है। घंटों यातायात ठप होने से वह एक दिन में वापसी नहीं कर पाएंगे। इधर, लोनिवि के ईई राजकुमार ने बताया कि सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगा दी गई है। ट्रक को हटाया जा रहा है और यातायात सुचारू किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में सावधानी बरतने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग पर कलमठ धंसा, ट्रक लटका - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...