जिले में डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर जिला परिवहन विभाग की गाज किसी भी वक्त गिर सकती है। इस दिशा में विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाकायदा चार चरणों में होने वाली कार्रवाई की पूरी सूची तैयार है।
रांची (कुमार गौरव) जिले में डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर जिला परिवहन विभाग की गाज किसी भी वक्त गिर सकती है। इस दिशा में विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाकायदा चार चरणों में होने वाली कार्रवाई की पूरी सूची तैयार है। जिला परिवहन कार्यालय ने जिन 9704 डिफॉल्टर्स की सूची तैयार की है। उसके पास 42 करोड़ 41 लाख 35 हजार 630 रूपए बकाया है। पहले चरण के लिए हेवी गुड्स व्हीकल मसलन ट्रक, हाइवा व डंपर, मीडियम गुड्स व्हीकल, हेवी पैसेंजर और मीडियम पैसेंजर कैटगेरी के 9704 वाहनों को चिह्नित किया गया है। इन डिफॉल्टर्स को विभाग के द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वाहन मालिकों के पास 50 हजार से लेकर दो लाख रुपए व इससे अधिक बकाया है। टैक्स नहीं चुकाने का सीधा असर राजस्व पर पड़ रहा है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए तीन प्रकार से नोटिस भेजे जाएंगे। पहले चरण में परिवहन विभाग की वेबसाइट और अखबारों में विज्ञापन निकालकर और डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने को कहा जाएगा। इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन अगर सड़क पर नजर आए तो बेशक उसे जब्त कर लिया जाएगा।
कहां कितना है बकाया : विभागीय सूत्रों की माने तो 6995 हेवी गुड्स व्हीकल पर करीब 37 करोड़ 64 लाख 52 हजार 373 रूपए, 1159 मीडियम गुड्स व्हीकल पर 2 करोड़ 57 लाख 74 हजार 259 रूपए, 391 हेवी पैसेंजर्स व्हीकल पर 1 करोड़ 35 लाख 21 हजार 172 रूपए जबकि 1159 मीडियम पैसेंजर्स व्हीकल पर 83 लाख 87 हजार 826 रूपए बकाया है। जिसकी रिकवरी के लिए जिला परिवहन विभाग सख्ती दिखा रहा है और सभी डिफाल्टर्स की सूची तैयार कर नोटिस भेजने की तैयारी में है।
वाहन मालिक जल्द जमा करें टैक्स : जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है वे जल्द टैक्स जमा कर दें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई की जाएगी बल्कि सड़क पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
प्रवीण प्रकाश, डीटीओ, रांची।
शहर के 9704 डिफाल्टर वाहनों की तैयार हुई सूची, जल्द गिरेगी गाज - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment