लुधियाना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 40 से अधिक एजेंसियों ने त्योहारो में धड़ाधड़ बेचे वाहन, अभी तक न नंबर-न आरसी जारी
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आदेश हैं कि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक वाहनों को बिना नंबर के एजेंसी से बाहर न निकाला जाए। यानी वाहन पर नंबर लगने के बाद ही सड़क पर दौड़ाया जा सकता है। मगर एजेंसी मालिक मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। शहर की सड़कों पर वाहन अप्लाइड फॉर, टीसी और बिना नंबर प्लेट लगे ही सड़क पर दौड़ रहे हैं। इस पर न तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है और न ही आरटीए सेक्रेटरी।
गौर हो कि शहर में 40 से अधिक एजेंसियां हैं। दिवाली और धनतेरस के दौरान शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने वाहन खरीदे। हालांकि 15 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। साथ ही आरसी भी नहीं बन पाई। बता दें कि वाहन खरीदने के बाद एजेंसी की तरफ से वाहन चालक के डॉक्यूमेंट को लेकर डिटेल भरनी होती है। इसके बाद नंबर पंच कर वाहन-4 में इसकी जानकारी देनी होती है। इससे डाटा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के पास पहुंच जाता है। आरसी तैयार होकर वाहन चालक के घर पहुंच जाती है। इस प्रोसेस में करीब एक सप्ताह का समय लगता है।
धड़ाधड़ बेचे वाहन: मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रही हैं एजेंसियां, बिना नंबर के दौड़ रहे 500 वाहन - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment