Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

यातायात नियम तोड़ने पर 10 टैंपो ट्रैवलर के रूट परमिट निलंबित - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजोेरी। जिले में एआरटीओ शमी कुमार शर्मा ने विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 टैंपो ट्रेवलर के रूट परमिट निलंबित कर दिए। यह कार्रवाई डीसी राकेश कुमार शवन के निर्देश पर की गई। यात्रियों की ओर से अधिक किराया वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिलने के बाद एआरटीओ ने इस पर संज्ञान लिया है। एआरटीओ के नेतृत्व में मोटर वाहन विभाग राजोेरी के जांच दस्ते ने विभिन्न मार्गों पर नाके लगाकर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर 10 टेंपो ट्रैवलर चालकों के रूट परमिट को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया।
विज्ञापन

एआरटीओ ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ओवरचार्जिंग, ओवरलोडिंग व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें। एआरटीओ ने ड्राइवरों से वाहन चलाते समय कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा।

Adblock test (Why?)


यातायात नियम तोड़ने पर 10 टैंपो ट्रैवलर के रूट परमिट निलंबित - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...