Rechercher dans ce blog

Thursday, October 14, 2021

रोहतक RTA ने 2340 कॉमर्शियल वाहन किए ब्लॉक: टैक्स न भरने तक खरीद-फरोख्त नहीं होगी और न ही इंश्योरेंस जैसे क... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Block Done For Not Filling Many Types Of Taxes Including Motor Vehicle And Road Tax, Another List Of 2500 Vehicles Prepared, Soon There Will Be Blocks

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय। - Dainik Bhaskar

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय।

हरियाणा के रोहतक जिले में मोटर व्हीकल और रोड टैक्स समेत अन्य कई तरह के टैक्स नहीं भरने पर क्षेत्रीय परिवहान प्राधिकरण (RTA) 2340 वाहनों को ब्लॉक किया है। 2500 वाहनों की एक और लिस्ट तैयार है, जिन्हें जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। ब्लॉक वाहनों का इंश्योरेंस, फिटनेस और परमिट से लेकर सेल-परचेज का कोई काम नहीं होगा। पकड़े जाने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। RTA कार्यालय में फिलहाल 58866 कॉमर्शियल वाहन रजिस्टर्ड हैं। हालांकि हर रोज नए रजिस्ट्रेशन होने से संख्या लगातार बढ़ रही है। नॉन कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो आंकड़ा दो लाख 40 हजार के आसपास है।

ब्लॉक लिस्ट में 80% ट्रक

RTA ने लंबे समय से टैक्स जमा न करने के कारण वाहन मालिकों के खिलाफ यह कदम उठाया है। नियमानुसार, वाहनों को पैसेंजर टैक्स, मोटर व्हीकल टैक्स और रोड टैक्स समेत अन्य कई तरह के टैक्स अदा करने होते हैं। नॉन कॉमर्शियल वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन के समय एक बार ही टैक्स जमा कराता है। कॉमर्शियल वाहनों को मासिक या तिमाही टैक्स अदा करना होता है। वाहन मालिक पर भी निर्भर करता है कि वह किस तरीके से टैक्स अदा करना चाहता है। खास बात यह है कि जिन वाहनों को ब्लॉक किया है और जिनकी लिस्ट तैयार हुई है उसमें 80 फीसदी ट्रक हैं। वहीं 20 फीसदी में ऑटो और स्कूल बस समेत अन्य वाहन शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर से किए ब्लॉक, किसी जिले में नहीं होगा खरीद-फरोख्त का काम

RTA सचिव डा. संदीप गोयत ने बताया कि जिन वाहनों को ब्लॉक किया है उसमें 2004 से लेकर सितंबर 2021 तक के वाहन शामिल हैं। सॉफ्टवेयर के माध्यम से पहले इन वाहनों की लिस्ट तैयार की, उसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही ब्लॉक कर दिया। अगर वह रोहतक आरटीए कार्यालय के अलावा किसी अन्य जिले में जाकर वाहन का इंश्योरेंस या अन्य कोई काम कराना चाहे तो वह नहीं हो पाएगा। सॉफ्टवेयर में वाहन का नंबर डालते ही वह उसे ब्लॉक दिखा देगा। इसके बाद उस नंबर से जुड़ा कोई काम नहीं होगा। उस वाहन की खरीद-फरोख्त भी नहीं हो सकेगी।

ब्लॉक वाहन सड़क पर पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना

रोहतक आरटीए सचिव डा. संदीप गोयत ने बताया कि फिलहाल 2340 कॉमर्शियल वाहनों को ब्लॉक किया गया है। करीब 2500 वाहनों की लिस्ट तैयार की है। इन्हें भी जल्दी ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। ब्लॉक होने के बाद वाहन का किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा। ऐसा वाहन यदि सड़क पर पकड़ा जाएगा तो उसे जुर्माना लगाया जाएगा। जब तक वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेगा तब तक यह वाहन ब्लॉक लिस्ट में रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


रोहतक RTA ने 2340 कॉमर्शियल वाहन किए ब्लॉक: टैक्स न भरने तक खरीद-फरोख्त नहीं होगी और न ही इंश्योरेंस जैसे क... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...