विनीत तोमर, रोहतक : मोटर व्हीकल और रोड टैक्स समेत अन्य कई तरह के टैक्स नहीं भरने पर आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले एक माह के अंदर जिले में करीब 2340 कामर्शियल वाहनों को ब्लाक कर दिया गया है। ब्लाक होने के बाद इन वाहनों का इंश्योरेंस, फिटनेस और परमिट से लेकर सेल-परचेज का कोई काम नहीं होगा। पकड़े जाने पर इन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा करीब 2500 वाहनों की लिस्ट भी तैयार की गई है, जिन्हें एक-दो दिन के अंदर ब्लाक कर दिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि वाहन मालिक लंबे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। नियमानुसार, वाहनों को पैसेंजर टैक्स, मोटर व्हीकल टैक्स और रोड टैक्स समेत अन्य कई तरह के टैक्स देने होते हैं। नान कामर्शियल वाहन को रजिस्ट्रेशन के समय एक बार ही टैक्स जमा कराना होता है, जबकि कामर्शियल वाहनों को मासिक या तिमाही टैक्स देना होता है। वह वाहन मालिक पर निर्भर करता है वह किस तरीके से टैक्स देना चाहता है। खास बात यह है कि जिन वाहनों को ब्लाक किया गया है और जिनकी लिस्ट तैयार हो चुकी है उसमें 80 फीसद ट्रक शामिल हैं। इसके अलावा 20 फीसद में आटो और स्कूल बस समेत अन्य वाहन हैं।
2004 से सितंबर 2021 तक लिया आंकड़ा
आरटीए सचिव की तरफ से जिन वाहनों को ब्लाक किया गया है उसमें 2004 से लेकर सितंबर 2021 तक के वाहन शामिल हैं। साफ्टवेयर के माध्यम से पहले इन वाहनों की लिस्ट तैयार गई है, जिसके बाद इन्हें साफ्टवेयर के माध्यम से ही ब्लाक कर दिया गया। अगर वह रोहतक आरटीए कार्यालय के अलावा किसी अन्य जिले में जाकर वाहन का इंश्योरेंस या अन्य कोई काम कराना चाहे तो वह भी संभव नहीं होगा। साफ्टवेयर में वाहन का नंबर डालते ही वह उसे ब्लाक दिखा देगा। जिसके बाद उसका कोई काम नहीं हो सकेगा। यहां तक कि उस वाहन की बिक्री भी नहीं हो सकेगी।
इतने वाहन हैं जिले में रजिस्टर्ड
आरटीए कार्यालय में फिलहाल 58866 कामर्शियल वाहन रजिस्टर्ड हैं। हालांकि हर रोज नए रजिस्ट्रेशन होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नान कामर्शियल वाहनों की बात करें तो उनका आंकड़ा दो लाख 40 हजार के आसपास है।
----------
फिलहाल 2340 कामर्शियल वाहनों को ब्लाक कर दिया गया है। जबकि करीब 2500 वाहनों की लिस्ट तैयार की गई है। इन्हें भी जल्दी ही ब्लाक कर दिया जाएगा। ब्लाक होने के बाद वाहन का किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा। ऐसा वाहन यदि सड़क पर पकड़ा जाता है तो उस पर मोटा जुर्माना लगाया जाता है। जब तक वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेगा तब तक यह वाहन ब्लाक लिस्ट में रहेंगे।
- डा. संदीप गोयत, आरटीए सचिव रोहतक
Edited By: Jagran
जिले में 2340 कामर्शियल वाहन ब्लाक, 2500 की लिस्ट भी तैयार - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment