Volkswagen Taigun आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मार्केट में उतार दिया गया है। जर्मन मोटर वाहन निर्माता कंपनी इसके साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी (compact-SUV) के क्षेत्र में कदम रख चुकी है। Volkswagen Taigun की प्री-बुकिंग अगस्त में ही शुरू हो गई थी। Volkswagen Taigun अपने सेग्मेंट के MG Astor, Tata Punch, Nixon, Venue जैसे मिड साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
जर्मन मोटर वाहन निर्माताओं को अपनी Taigun SUV की रिलीज के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं। इस मॉडल की कीमतें 10.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं। ये एसयूवी पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है। अगस्त में बुकिंग लेने के बाद Volkswagen ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक अब सीधे इसे शोरूम से बुक कर सकते हैं।
Volkswagen Taigun की कीमत
Taigun 1.0 TSI Comfortline MT: Rs 10.49 lakh
Taigun 1.0 TSI Highline MT: Rs 12.79 lakh
Taigun 1.0 TSI Highline AT: Rs 14.09 lakh
Taigun 1.0 TSI Topline MT: Rs 14.56 lakh
Taigun 1.5 TSI GT Line MT: Rs 14.99 lakh
Taigun 1.0 TSI Topline AT: Rs 15.90 lakh
Taigun 1.5 TSI GT Plus DSG: Rs 17.49 lakh
यह भी पढ़ें- Aster: MG Motor की नई एसयूवी से उठा पर्दा, देश की पहली पर्सनल AI वाली इस कार की बुकिंग जानें कब से होगी शुरू
Volkswagen Taigun के फीचर्स
कार अपने टू-स्लैट ग्रिल और क्रोम इंसर्ट, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप के साथ अन्य सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग लगती है। SUV में फॉग लाइट्स, ब्रश एल्युमिनियम फॉक्स स्किड प्लेट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटेना जैसी जरूरी खूबियां भी हैं। कार के इंटीरियर में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल-टोन कलर ऑप्शन सॉन्ग भी दिया जाएगा जो कि Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। वोक्सवैगन ताइगुन रियर पार्किंग कैमरा, हवादार सामने की सीटें, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, एबीएस, एक कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, छह एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग भी देता है।
यह भी पढ़ें- Yamaha R15 V4 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कार के डायनामिक लाइन सेगमेंट में 1.0-लीटर, 3-TSI इंजन हैं। जो 113 bhp और 175 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर, 4-लीटर TSI इंजन के साथ आता है। इसमें 148 bhp का पावर देता और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Volkswagen Taigun लंबे इंतजार के बाद हुई लॉन्च, बजट में एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ी का ले पाएंगे मजा - Republic Bharat
Read More
No comments:
Post a Comment