Rechercher dans ce blog

Friday, September 24, 2021

सभी वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन - अमर उजाला

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एआरटीओ कार्यालय से जागरुकता वाहन को रवाना करते एडीएम - फोटो : SRAWASTI

ख़बर सुनें

श्रावस्ती। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय से हुई। जहां से जागरूकता वाहन निकाला गया। जिसे अपर जिलाधिकारी व यात्री मालकर अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
विज्ञापन

इस दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र बाजपेई ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं घटित होती हैं। ऐसे में खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। प्रत्येक वाहन चालक को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। यात्री मालकर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि वाहन के सामने लाइट रिफलेक्टर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम रहती हैं।
यदि कोई मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता मिला अथवा वाहन पर अनाधिकृत रूप से नीली बत्ती, लाल बत्ती, हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न, गलत नंबर प्लेट, अपारदर्शी काली फिल्म, दो पहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। लेखाकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों के साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों को जेल भी भेजा जा सकता है।
इस मौके पर प्रधान सहायक ओपी मिश्रा, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला, शिवम सिन्हा, टीएन भट्ट, गौरव कुमार, सुरेश चंद्र मालवीय व अमर सहित एआरटीओ कार्यालय के कई अन्य कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


सभी वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...