Rechercher dans ce blog

Monday, September 27, 2021

अगले दो साल में टीवीएस मोटर लॉन्च करेगी कई नए व्हीकल, ईवी गाड़ियों पर रहेगा कंपनी का फोकस - TV9 Hindi

अगले दो साल में टीवीएस मोटर लॉन्च करेगी कई नए व्हीकल, ईवी गाड़ियों पर रहेगा कंपनी का फोकस

TVS Motor Company

TVS Motor Company नए इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट पर 500 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम के साथ 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का इंवेस्टमेंट कर रही है.

TV9 Hindi

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अगले दो सालों में पांच से 25 किलोवॉट तक कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों की पूरी सीरीज की पेश करेगी. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने कहा की टीवीएस देश के उभरते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लीडिंग रोल निभाने के लिए तैयार है. टीवीएस ने ट्रेडिशनल इंजन वाहनों पर इंवेस्टमेंट जारी रखने के साथ ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार पर 1,000 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट की है.

टीवीएस मोटर कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘हम ईवी को लेकर उत्साहित हैं. हम ईवी सेक्टर में लीड रोल निभाने के लिए कैपेसिटी और प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग में इंवेस्टमेंट कर रहे हैं. हमारा मानना है कि यह सेगमेंट तेजी से बढ़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी नए इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट पर 500 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम के साथ 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का इंवेस्टमेंट कर रही है.

सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘हमारे पास एक पूरी सीरीज होगी, जिसे हम अगले दो सालों के दौरान यात्री और मालवहन (सेगमेंट) में पांच से 25 किलोवॉट तक कैपेसिटी वाले टू-व्हीलर और तिपहिया मॉडल पेश करेंगे.’’

TVS ने नेपाल में लॉन्च की Apache RTR 4V

टू-व्हीलर वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने हाल ही में नेपाल में अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया एडीशन पेश किया है. कंपनी के अनुसार अपाचे के इस नए एडीशन में 197 सीसी का इंजन है और यह तीन राइड मोड स्पोर्ट, अर्बन और रेन में उपलब्ध है.

टीवीएस मोटर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के अध्यक्ष आर दिलीप ने एक बयान में कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे सीरीज दुनिया भर में हमारे आकांक्षी ग्राहकों और रेसिंग के प्रति उत्साही लोगों को टेक्निकल स्किल्स ऑफर करने की हमारी कमिटमेंट का प्रूफ है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं. यह बाइक नेपाल में ग्राहकों को काफी खुशी देगी.’’

एक महीने में सोल्ड आउट हुई TVS की ये मोटरसाइकिल 

TVS मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि हाल ही में लॉन्च की गई 2021 Apache RR 310 बिल्ट टू ऑर्डर (BTO) पहले महीने के दौरान ही पूरी तरह से बिक चुकी है. लॉन्च के समय, मेकर ने कहा था कि बीटीओ रेंज के लिए ऑर्डर हर महीने 100 यूनिट तक सीमित होंगे, जबकि टीवीएस सितंबर और अक्टूबर 2021 के पीरियड के लिए फेस्टिव डिमांड के कारण इसे बढ़ाकर 150 यूनिट करेगा. कंपनी ने अब कहा है कि उसने सितंबर के लिए 100 प्रतिशत सेल दर्ज की है और ऑर्डर बुकिंग अब 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी.

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

भारत में 27 सितंबर से बंद होगा Toyota Yaris का प्रोडक्शन, जानिए क्या है कंपनी के फैसले की वजह

नजर आया All-New 2022 Jeep Grand Cherokee का टीजर, 29 सितंबर को डेब्यू करेगी कार

Adblock test (Why?)


अगले दो साल में टीवीएस मोटर लॉन्च करेगी कई नए व्हीकल, ईवी गाड़ियों पर रहेगा कंपनी का फोकस - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...