Rechercher dans ce blog

Sunday, September 26, 2021

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन - अमर उजाला

ख़बर सुनें

श्रावस्ती। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके क्रम में रविवार को प्रभारी एआरटीओ व यात्री मालकर अधिकारी द्वारा वाहनों की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने चालकों को यातायात नियमों व कोविड-19 के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
विज्ञापन

वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व यात्री मालकर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने कहाकि वाहन चलाते समय खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहनों की लाइटें सही होनी चाहिए। इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम रहती हैं। मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन न करें। बगैर सीट बेल्ट व हेलमट वाहन न चलाएं। वाहन पर निर्धारित गति से तेज व उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठा कर व पायदान में लटका कर न चलें।
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों के साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को सीज कर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस दौरान उन्होंने टैक्सी, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्सा व मोटर साइकिल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई भी किया। इस मौके पर प्रधान सहायक ओपी मिश्रा, वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला, शिवम सिन्हा, टीएन भट्ट, गौरव कुमार, सुरेश चंद्र मालवीय व अमर सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)

Adblock test (Why?)


वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...