Rechercher dans ce blog

Friday, September 10, 2021

खर्चे का ब्यौरा नहीं देने पर प्रत्याशी हो जाएंगे भविष्य में चुनाव से वंचित - दैनिक जागरण

सहरसा। पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिये दिशा निर्देश जारी किया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि वोटों की गिनती होने के 15 दिनों के भीतर चुनाव खर्च का पूरा ब्योरा तैयार कर निर्वाची पदाधिकारी के पास सभी उम्मीदवारों को जमा करना अनिवार्य होगा। अगर कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं करेंगे तो अगले चुनाव में उनको प्रत्याशी बनने से वंचित कर दिया जाएगा। अगर कोई प्रत्याशी तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने के मामले में दोषी पाये जाएंगे तो उनके विरुद्ध आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की खर्च सीमा भी राज्य निर्वाचन आयोग ने तय कर दी है। आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी अधिकतम एक लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत के मुखिया और सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 40 हजार रुपये निर्धारित की गई है। पंचायत समिति के प्रत्याशी 30 हजार तथा पंच व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को 20 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी गई है। आयोग ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि नामांकन की तिथि एवं रिजल्ट की घोषणा की तिथि की अवधि में चुनाव में जुड़े सभी खर्च का ब्योरा रखना होगा।

--------------

बैलगाड़ी व घोड़ागाड़ी से प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी

--------------------------

पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही मैदान में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति तैयार करने लगे हैं। यदि प्रत्याशी बैलगाड़ी व घोड़ागाड़ी से प्रचार करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति दी जा सकती है।मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में वाहनों के उपयोग की अनुमति के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किया है। पंचायत निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए मात्र एक यांत्रिक दोपहिया वाहन, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के सदस्य पदों के प्रत्याशी को दो यांत्रिक दोपहिया वाहन तथा एक हल्का मोटर वाहन तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए अधिकतम चार दोपहिया या दो हल्के वाहन तथा एक हल्का मोटर वाहन इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान की गई है।

-----------------

पंचायत चुनाव की तैयारी जोरो पर हैं। चौथा चरण में 20 अक्टूबर को प्रखंड में मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

अरविद कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, सत्तरकटैया।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


खर्चे का ब्यौरा नहीं देने पर प्रत्याशी हो जाएंगे भविष्य में चुनाव से वंचित - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...