Rechercher dans ce blog

Thursday, September 2, 2021

मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 17 शहरों में अब आधुनिक तकनीक वाले कैमरे करेंगे वाहनों चालान, जानिये कैसे - दैनिक जागरण

मुरादाबाद, [प्रदीप चौरसिया]। Cameras with Modern Technology will Challan Vehicles : परिवहन विभाग ने अपने सिस्टम को डिजिटल इंडिया के तहत आधुनिक बनाने के साथ पेपर लेस करना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग अब  नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को मैनुअल के बजाय आनलाइन चालान कर रहा है। प्रमाण के लिए मोबाइल से फोटो लेकर सर्वर पर डाउन लोड कर दिए जाते हैंं। इस मामले में चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते हैं। इलेक्ट्रानिक सिस्टम से चालान करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम में कोई प्रावधान नहीं हैं।

अब बिना हेलमेट या तेज गति से वाहन चला रहे हैं तो कैमरा स्वत: चालान कर नोटिस भेज देगा। साथ ही भ्रष्ट ट्रैफिक व परिवहन विभाग की राज खोलने का काम करेगा। मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन करने वाला राजपत्र जारी किया गया है। प्रथम चरण में देश भर के 132 शहरों में आधुनिक उपकरण लगाने की स्वीकृति दी गई है। जिसमें मुरादाबाद व गजरौला शहर का चयन किया गया है। सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के प्रस्ताव पर भारत का राजपत्र 22 अगस्त को जारी किया है। जिसमें नियम 167 ए के तहत वाहनों की निगरानी करन के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम को मान्यता दी है।

जिसके तहत शहर के चौक चौराहों पर आधुनिक सिस्टम वाला कैमरा, स्पीड गन, आटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान करने और गाड़ी का भार बताने वाला वाला उपकरण लगाने का प्रावधान है। आधुनिक उपकरण नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वालों को चालान करने के साथ प्रमाण के लिए फोटो भी भेजेगा। भ्रष्ट अधिकारियों वीडियो अधिकारियों तक भेजने का काम करेगा। यह उपकरण लगाने के लिए सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बजट आवंटित किया जाएगा। प्रथम चरण में देश भर में 132 शहरों में उपकरण लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, गजरौला समेत 17 शहरों में लगाया जाएगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने बताया कि इस संबंध में राजपत्र जारी किया गया है। इसका अनुपान प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में निगरानी उपकरण लगाने वाले शहरों का नाम

॰ मुरादाबाद

॰ गजरौला

॰ फिरोजाबाद

॰ गाजियाबाद

॰ झांसी

॰ कानपुर

॰ खुर्जा

॰ लखनऊ

॰ नोएडा

॰ रायबरेली

॰ वारणसी

॰ गोरखपुर

॰ मेरठ

॰ आगरा

॰ प्रयाग

॰ अनपरा

॰ बरेली

देश के किस प्रदेश के कितने शहर में लगाए जाएंगे उपकरण

॰ आंध्र प्रदेश- 13

॰ असम- 5

॰ बिहार- 3

॰ चंडीगढ़- 1

॰ छत्तीसगढ़- 3

॰ दिल्ली- 1

॰ गुजरात- 4

॰ हिमाचल प्रदेश- 7

॰ जम्मू कश्मीर-2

॰ झारखंड- 3

॰ कर्नाटक-4

॰ मध्य प्रदेश- 7

॰ महाराष्ट्र- 19

॰ मेघालय-1

॰ नागालैंड-2

॰ उड़ीसा- 7

॰ पंजाब- 9

॰ राजस्थान-5

॰ तमिलनाडू- 4

॰ तेलगांना-4

॰ पश्चिम बंगाल-7

॰ हरियाणा- 1

jagran ads

Adblock test (Why?)


मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 17 शहरों में अब आधुनिक तकनीक वाले कैमरे करेंगे वाहनों चालान, जानिये कैसे - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...