Rechercher dans ce blog

Friday, August 13, 2021

हजारीबाग : डेमोटांड़ में खुला हाईटेक व्यावसायिक वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र, सदर विधायक ने किया उद्घाटन - newswing

Hazaribagh : हजारीबाग स्थित डेमोटांड़ में शुक्रवार को व्यावसायिक वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र खुल गया. अब हजारीबाग और आसपास के जिले के आवेदकों को सर्टिफिकेट लेने के लिए धनबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हजारीबाग और आसपास के जिले के आवेदक चालकों को हैवी लाइसेंस के सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण के लिए धनबाद स्थित व्यावसायिक वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र में जाना पड़ता था. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी.
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी अविनाश कुमार यादव और रवि कुमार सोनी के संयुक्त प्रयास के बाद भारत सरकार और झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त “झारखंड मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल” का शुक्रवार को शुरू किया जा सका.

इसे भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित बच्चों कराया भोजन, राहत शिविरों का लिया जायजा

सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, आर.टी.ए. . सेकेंडरी उत्तरी छोटानागपुर रविराज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी, हजारीबाग विजय कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक, हजारीबाग रजनी कांत सिंह और वार्ड संख्या 36 की वार्ड पार्षद देवी गोप ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर किया.

संचालक अविनाश कुमार यादव ने बताया कि यह पूरी तरह ऑटोमेटिक तरीके से वाहन चालक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक महीने का प्रशिक्षण सत्र होगा. प्रति वर्ष करीब 5000 लोगों को यहां से प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 30 साल का ऑटोमोबाइल अनुभव प्रशिक्षक विनय कुमार सिन्हा और तीन साल का अनुभवी मैकेनिकल इंजीनियर शुभम कुमार प्रशिक्षण देकर निपुण चालक बनाएंगे.

advt

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने उक्त वाहन प्रशिक्षण केंद्र के संचालकों को हजारीबाग वासियों की चिर लंबित मांग पूरी करने के लिए हृदय से बधाई दिया साथ ही कहा की इसके खुलने से हजारीबाग और आसपास के जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को व्यवसायिक मोटर वाहन चालक का प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली में बच्चियों से रेप पर गृह मंत्रालत सख्त, 30 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश

Adblock test (Why?)


हजारीबाग : डेमोटांड़ में खुला हाईटेक व्यावसायिक वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र, सदर विधायक ने किया उद्घाटन - newswing
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...