
अरवल। जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी तथा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र के जिनपुरा गांव में मोटर चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के अन्नू मोटर चालन प्रशिक्षण विद्यालय का उद्घाटन किया। जहानाबाद सह अरवल के प्रभारी परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि वाहन चलाने के लिए इस विद्यालय द्वारा चालकों को प्रशिक्षण किया जाएगा।
अरवल। जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी तथा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र के जिनपुरा गांव में मोटर चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के अन्नू मोटर चालन प्रशिक्षण विद्यालय का उद्घाटन किया। जहानाबाद सह अरवल के प्रभारी परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि वाहन चलाने के लिए इस विद्यालय द्वारा चालकों को प्रशिक्षण किया जाएगा। वाहन चालक प्रशिक्षित रहेंगे तो सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी। वाहन चलाने संबंधित समस्याओं के मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त तकनीकी आधारित मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना की गई है। इसके तहत सभी जिलों में निजी क्षेत्र में इच्छुक संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकी आधारित एक मोटर चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना की जानी है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 20लाख रूपये अनुदान राशि दी जानी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रदेश का पहला जिला है जहां निजी क्षेत्र में इस विद्यालय की स्थापना हुई है। विद्यालय की स्थापना होने के उपरांत बेरोजगार युवक को रोजगार प्राप्त होगी। इस प्रशिक्षण विद्यालय द्वारा मोटर साइकिल, हल्के वाहन, मध्यम मालवाहक, मध्यम यात्री , भारी मालवाहक, यात्री वाहन चालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण विद्यालय से कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मोटर वाहन चालन से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए जिले के बाहर जाने की आवश्यकता अब नहीं पड़ेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत चालकों को डीटीओ कार्यालय से लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, डीपीआरओ विदुर भारती उपस्थित थे।
Edited By: Jagran
वाहन चालन का प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरे जिले में - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment