
संवाद सहयोगी गोपेश्वर। चमोली लासी सरतोली मोटर मार्ग पर मजोठी गदेरे के पास पोखरी तहसील का सरकारी बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान लासी नयन कुंवर ने बताया कि दुर्घटना के तत्काल बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। बताया गया कि वाहन चालक मजोठी निवासी जसपाल सिंह पुत्र बचन सिंह की मौके पर मौत हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़क दुर्घटना स्थल पर बारिश के दौरान मलबा आने से क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसे सुधारने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन पीएमजीएसवाई ने कोई कार्रवाई नहीं की।
-------------------------------
यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश
उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कर्णप्रयाग थाने का निरीक्षण कर नगर की यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही थाने में आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त सामग्री की भी जानकारी हासिल की। इस दौरान एसडीएम ने थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा से संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सहित नगर अंतर्गत बिना हेलमेट व अन्य मोटर वाहन अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जानकारी ली। साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा की दृष्टिगत नियमों का पालन जरूरी है। ऐसे में बाहरी क्षेत्र से पहुंचने वालों का सत्यापन जरूरी है। इस मौके पर थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा, एसआइ महावीर सिंह ने बताया कि नगर के प्रवेश द्वार पंच पुलिया, मुख्य बाजार, अस्पताल परिसर, उमा देवी तिराहे, पोखरी पुल व पुलिस चौकी में सीसीटीवी कैमरों से नगर की यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। साथ ही वन वे नियमों का पालन न करने वालों और नो पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है।
---------------------------
टिहरी में जंगल में मिला अज्ञात शव
ग्राम पंचायत थन्यूल के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उप निरीक्षक प्रवीन सिंह जेठूडी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास एक बैग मिला है, जिसमें कपड़े है। शव ही हालत देखकर लगता है कि वह दो सप्ताह पुराना है। स्थानीय स्तर पर किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना नहीं है।
चमोली में खाई में गिरा सरकारी बोलेरो वाहन, चालक की मौत - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment