धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Poice Challan, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी हुई है। वहींं कानून की अवहेलना करने वालों को भी के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम, अवैध खनन अधिनियम व धूमपान निषेध अधिनियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 68200 रुपये जुर्माना 24 घंटे में वसूल किया है। लोगों को आगाह किया कि कोविड-19 के दौरान नियमों व कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने जिला भर में मोटर वाहन अधिनयिम की उलंघना के 242 चालान किए और इससे करीब 26300 रुपये जुर्माना वसूला है। इसी तरह से अवैध खनन अधिनियम के कुल आठ चालान करके 40700 रुपये जुर्माना तौर पर प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया जिला में धूमपान निषेध अधिनियम के कुल चार चालान किए गए, जिसमें 200 रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया इस वक्त यह आपदा का समय है। आपदा के इस दौर में कोई भी नियमों की अवहेलना न करे। काननू तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून तोड़ने वाले व नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
उन्होंने बताया कि समाज का सहयोग मिल रहा है। पुलिस अपना काम अच्छे से कर पा रही है। अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। जिला भर में कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी है। इसके साथ -साथ अन्य अपराधों के खिलाफ भी पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभा रही है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने का आह्वान किया है।
कार चुराई, बारिश के कारण मिट्टी में धंसी, चोर फरार
संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक घर से कार चोरी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कार चुराकर जब चोर उसे लेकर भाग रहे थे तो नगर पंचायत कार्यालय के पास बारिश के कारण मार्ग से धंसी जमीन में से कार को निकालने में असमर्थ रहे और गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। कार चोरी होने की सूचना मालिक संदीप कुमार को शनिवार सुबह किसी ने दी। इसके बाद कार मालिक मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया कि मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, कांगड़ा जिला में 242 वाहन चालकों पर कार्रवाई - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment