ख़बर सुनें
ऊना। पुलिस ने जिले में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने पर 52 लोगों के चालान काटकर28000 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके अलावा पुलिस ने जिले में विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 373 वाहनों के चालान किए। पुलिस ने 373 में से 327 चालानों का मौके पर निपटारा कर जुर्माने के रूप में 66,200 रुपये वसूले हैं।
विज्ञापन
101 चालान बिना हेलमेट, 47 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट, 26 चालान बिना लाइसेंस, 10 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, छह चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने, पांच चालान बिना बीमा के वाहन चलाने, चार चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने, 56 चालान ओवर स्पीड से वाहन चलाने पर और 113 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 11 लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में 900 रुपये प्राप्त किए गए हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की जा रही है।
101 चालान बिना हेलमेट, 47 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट, 26 चालान बिना लाइसेंस, 10 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, छह चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने, पांच चालान बिना बीमा के वाहन चलाने, चार चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने, 56 चालान ओवर स्पीड से वाहन चलाने पर और 113 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 11 लोगों के चालान करके जुर्माने के रूप में 900 रुपये प्राप्त किए गए हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की जा रही है।
मास्क न पहनने पर 52 लोगों के चालान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment