Rechercher dans ce blog

Thursday, April 1, 2021

TVS ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, मार्च महीने में बेचे 3.22 लाख वाहन - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बीच कोरोना वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ने से देश में आर्थिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. अब ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) से अच्‍छी खबर आई है. वहीं, दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने मार्च 2021 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,22,683 वाहनों की बिक्री की.

123 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी
इससे पहले कंपनी ने मार्च 2020 में 1,44,739 यूनिट्स की बिक्री की थी. मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 123 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

टू-व्हीलर सेल में 130 फीसदी की बढ़ोतरी
टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च महीने में 3,07,437 यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की है. कंपनी ने मार्च 2020 में 133,988 यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की थी. इस तरह टू-व्हीलर सेगमेंट में करीब 130 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.


भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 115 फीसदी ग्रोथ
अगर भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 115 फीसदी तक की ग्रोथ हासिल की. मार्च 2021 में 202,155 यूनिट की बिक्री हुई जबकि मार्च 2020 में 94,103 यूनिट की बिक्री हुई थी.

मोटरसाइकिल की बिक्री में 136 फीसदी बढ़ोतरी हुई. मार्च 2020 में कंपनी ने 66,673 यूनिट मोटरसाइकिल बेची थी. वहीं, मार्च 2021 में 157,294 यूनिट पहुंच गई.  स्कूटर की बिक्री में कंपनी 206 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. मार्च 2020 में टीवीएस मोटर ने 34,191 यूनिट स्कूटर बेची थी जो मार्च 2021 में बढ़कर 104,513 यूनिट पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- सरकार का खास प्लान, नई कार खरीदने पर मिलेगी टैक्स में 25 फीसदी की छूट, दिखाना होगा बस ये सर्टिफिकेट

टीवीएस मोटर ने उतारा अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण
हाल ही में कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी।.इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गई है.

Let's block ads! (Why?)


TVS ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, मार्च महीने में बेचे 3.22 लाख वाहन - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...