Rechercher dans ce blog

Thursday, April 29, 2021

TNPSC ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ग्रेड- II 2018 का परीक्षा परिणाम किया घोषित, ऐसे करें रिजल्ट चेक - ABP News

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ग्रेड- II 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार 10 जून 2018 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे TNPSC की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि कुल 110 रिक्त पदों को भरने के लिए ये रिक्रूटमंट ड्राइव कंडक्ट किया गया था. 

1328 उम्मीदवारों में से 226 हुए शॉर्टलिस्ट

बता दें कि 1328 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, जिनमें से 226 कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन / ओरल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह टेस्ट 8 से 11 जून, 2021 के बीच तमिलनाडु लोक सेवा आयोग, टीएनपीएससी रोड, चेन्नई - 600 003 के कार्यालय में आयोजित किया जाना है.

ओरल टेस्ट में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ओरल टेस्ट के दौरान अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे. ओरल परीक्षा की तिथि और समय के बारे में डाक द्वारा कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी इसके लिए कैंडिडेट को आयोग की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

1-आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

2-होमपेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत "मोटर वाहन इंस्पेक्टर, GRADE-II{(TAMIL NADU परिवहन परिवहन सेवा (2013-2018)} (ओरल रिजल्ट) पर क्लिक करें.

3- इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगा.

4-परिणाम की जांच करें

5-डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

ये भी पढ़ें

MPBSE 9th 11th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड 15 मई को जारी कर सकता है 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम

Assam बोर्ड ने हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को किया स्थगित, Covid-19 के चलते लिया गया फैसला

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Let's block ads! (Why?)


TNPSC ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ग्रेड- II 2018 का परीक्षा परिणाम किया घोषित, ऐसे करें रिजल्ट चेक - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...