हुंडई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 1,04,342 पैसेंजर व्हीकल विभिन्न देशों को भेजे.
कंपनी के निर्यात बाजार में मैक्सिको, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजार शामिल है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान उसने नेपाल और चीली में भी वाहन बेचे. कंपनी का कहना है कि कोराना वायरस महामारी, आयात पर रोक, आपूर्ति की कड़ियों में व्यवधान और अन्य चुनौतियों के बावजूद उसने अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए परिचालन की श्रेष्ठता बनाए रखी.
हुंडई मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी एसएस किम ने कहा, ''साल 2020-21 में निर्यात का 1,04 342 वाहनों का आंकड़ा हमारे अदम्य उत्साह का सबूत है.'' उन्होंने कहा कि यह हुंडई के लिए भारत से विश्व स्तरीय कारें प्रस्तुत करने की यात्रा में गौरव की बात है.
हुंडई ने 5 महीने में खुदरा बिक्री में किया है सुधार
हाल ही में हुंडई मोटर्स ने मार्च 2021 में बिक्री बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी ने मार्च 2021 में मासिक आधार पर 1.93 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. कंपनी ने हैचबैक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की ज्यादा मांग के दम पर घरेलू बाजार में 52,600 यूनिट्स की बिक्री की है. इससे पिछले महीने यानी फरवरी 2021 में कंपनी ने 51,600 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने पिछले 5 महीने में खुदरा बिक्री में काफी सुधार किया है. कंपनी ने मार्च 2020 में 26,300 वाहनों की बिक्री की थी. इसके बाद लॉकडाउन लग जाने के कारण ऑटो इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स रोक दी गई थी.
पैसेंजर व्हीकल के निर्यात करने के मामले में पहले स्थान पर रही Hyundai, FY21 में 1,04,342 वाहन विदेश भेजे - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment