Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 27, 2021

एई, एएई को भेजकर बाजपुर से मंगवानी पड़ी मोटर, पेयजल प्रभावित इलाकों में टैंकरों से बंटवाया जा रहा पानी - दैनिक जागरण

पांच दिन पहले लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर खराब हो गयी थी। इससे गौजाजाली व तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ी है। जलसंस्थान ने नलकूप की मोटर निकालकर मरम्मत के लिए बाजपुर भिजवाया। नैनीताल जनपद के साथ ही ऊधम सिंह नगर में एक सप्ताह का कर्फ्यू लग गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर मरम्मत होने के बाद कर्फ्यू की वजह से बाजपुर में फंस गयी। वाहनों की आवाजाही बंद होने से मोटर मरम्मत करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से हल्द्वानी आने से हाथ खड़े कर दिए। वहीं इसका पता लगने पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने सहायक अभियंता व अवर सहायक अभियंता को बाजपुर भेजा। शाम को बाजपुर से मोटर लाकर पाइप जोडऩे का काम शुरू कराया गया।

पांच दिन पहले लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर खराब हो गयी थी। इससे गौजाजाली व तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ी है। जलसंस्थान ने नलकूप की मोटर निकालकर मरम्मत के लिए बाजपुर भिजवाया। वहीं नैनीताल जनपद के साथ ही ऊधम सिंह नगर के कई शहरों में भी एक सप्ताह का कोरोना कफ्र्यू लग गया। इस पर नलकूप मरम्मत वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने मोटर लेकर हल्द्वानी तक आने व वापस लौटने से इनकार कर दिया। वहीं जलसंस्थान अफसरों पर लगातार नलकूप मरम्मत के लिए जनदबाव बढ़ता जा रहा है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सहायक अभियंता बंशीधर भट्ट और अवर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय से निजी वाहन से बाजपुर भेजा गया।

दोनो इंजीनियर खुद ही निजी वाहन से मोटर ले आए हैं। इसके बाद शाम से मोटर व पाइप डालने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर तक देवखड़ी नलकूप की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है। शाम से नलकूप से जलापूर्ति शुरू होने पर दमुवाढूंगा क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। पनियाली व चौफुला चौराहा नलकूप की मोटर अभी फुंकी हुई है। पेयजल प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी बंटवाया जा रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


एई, एएई को भेजकर बाजपुर से मंगवानी पड़ी मोटर, पेयजल प्रभावित इलाकों में टैंकरों से बंटवाया जा रहा पानी - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...