Publish Date: | Wed, 28 Apr 2021 10:40 AM (IST)
रायपुर। Action On Ambulance: लॉकडाउन का फायदा उठाने वाले एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई की गई है। रायपुर पुलिस ने तीन एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कुछ दिनों से लगातार पुलिस अफसरों को शिकायत मिल रहीं थी कि एंबुलेंस वाहनों के स्वामियों द्वारा लाॅकडाउन अवधि का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से मोटी रकम ली जा रही है।
शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को ऐसे शिकायतों,सूचना पर त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने तथा रायपुर पुलिस की ओर से आम जनता को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन एवं थाना खम्हाडीह पुलिस को एम्बुलेंस वाहनों के स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से अधिक रकम लेने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह को संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम ने एंबुलेंस वाहनों पर लगाम कसते हुए कार्रवाई की। एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सी जी/07/ए एम/3142, एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सी जी/04/एच डी/8420 तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सी जी/04/एच डी/8646 को पकड़कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
एंबुलेंस के रूप में प्रयोग किए जा रहे उक्त वाहनों में एंबुलेंस के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के साथ ही एंबुलेंस स्वामियों एवं चालकों द्वारा निर्धारित मानक को पूरा न कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। रायपुर पुलिस द्वारा उक्त एंबुलेंस वाहनों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्राचार किया जा रहा है।
Posted By: Azmat Ali
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
Action On Ambulance: मनमाना किराया लेना पड़ा भारी, तीन एंबुलेंस पर कार्रवाई - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment