Rechercher dans ce blog

Monday, April 12, 2021

बाइक चोर गैंग पकड़ी: बुलेट सहित 8 मोटर साइकिल बरामद, दो शातिर वाहन चोर और एक खरीददार चढ़ा पुलिस के हत्थे - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जोधपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपियों से बाइक जब्त। - Dainik Bhaskar

आरोपियों से बाइक जब्त।

  • कई वारदातें खुलने की संभावना

शहर की महामंदिर पुलिस ने सोमवार को शातिर वाहन चोर की गैंग को पकड़ा है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक चोरी की बाइक खरीददार शामिल है। अब तक पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 8 गाड़ियों को जब्त कर लिया है और कई अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है। पिछले दो महीने में दर्जनों बाइक चुराना सामने आ रहा है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कमिश्ररेट के जिला पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। इसमें एडीसीपी पूर्व भागचंद, एसीपी पूर्व दरजाराम बोस एवं महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग को शामिल किया गया। पुलिस की इस टीम में एएसआई मीठालाल आदि ने वाहन चोरों की तलाश आरंभ की। पृथ्वीपुरा रसाला रोड निवासी कैलाश गौड़ एवं दिनेश गौड़ की बुलेट और अपाचे बाइक 6 अप्रैल को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। महामंदिर थाने में इनकी प्राथमिकी हुई थी।

पुलिस द्वारा गठित टीम ने सफलता हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर भोपालगढ़ के हीरादेसर निवासी खुशाल पुत्र अुर्जनराम मेघवाल, उसके साथी मेहबूब पुत्र चांदू खां को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तब इन लोगों ने मिलकर कई स्थानों से गाड़ियां चुराना बताया। इनकी निशानदेही पर दो बुलेट, एक अपाचे बाइक सहित 6 अन्य गाड़ियों को जब्त किया गया। चोरी की बाइक खरीददार रलियों की ढाणी भोपालगढ़ निवासी सुनील जाट पुत्र श्रवणराम को भी गिरफ्तार किया गया। उससे अपाचे बाइक को जब्त किया गया। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पिछले दो महीनों में काफी गाड़ियां चुराना सामने आया है। खुशाल मेघवाल शातिर वाहन चोर है।

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


बाइक चोर गैंग पकड़ी: बुलेट सहित 8 मोटर साइकिल बरामद, दो शातिर वाहन चोर और एक खरीददार चढ़ा पुलिस के हत्थे - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...