जागरण संवाददाता, ऊना : जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 416 चालान किए हैं। इनमें से 378 चालान का मौका पर ही निपटारा करके 96,800 रुपये जुर्माना वसूल किया है। इसकी पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने 85 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर, 64 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने पर, 30 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 18 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, चार चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने पर, तीन चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, तीन चालान अनधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, सात चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिग करने पर, 74 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर व 128 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए हैं।
इसके अलावा जिला पुलिस की तरफ से सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने पर 30 लोगों के चालान करके 3000 रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया है।
मास्क के किए 29 चालान
पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करते हुए सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क न पहनने पर 29 लोगों के चालान किए। पुलिस ने इन लोगों से 14,500 रुपये जुर्माना वसूल किया है।
--
4410 रुपये की दड़ा सट्टा पर्ची बरामद
बहडाला गांव में पुलिस ने संजीव कुमार से 4410 रुपये की दड़ा सटटा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
------
मारपीट का मामला दर्ज
ऊना : हरोली क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर दो लोगों ने आपसी रंजिश के चलते जमकर मारपीट की। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 416 चालान काटे - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment