Rechercher dans ce blog

Thursday, March 25, 2021

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कड़ी जांच से गुजरना होगा, सरकार ने कहा- अब टेस्ट होगा और कठिन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, प्रेट्र। सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी नियमों में संशोधन किया जा रहा है। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अभ्यर्थियों को अब कड़ी जांच से गुजरना होगा। जांच में उत्तीर्ण होने के लिए उचित सटीकता के साथ गाड़ी को पीछे ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में पास होने की प्रतिशतता 69 फीसद कर दी गई है। यदि वाहन मंे रिवर्स गियर है, तो चालक को इसे पीछे ले जाकर दिखाना होगा।

उन्होंने कहा कि यह नियम केंद्रीय मोटर वाहन कानून, 1989 के प्रविधान के तहत है। ड्राइविंग कौशल की जांच करने का उद्देश्य प्रतिभाशाली और प्रशिक्षित चालक तैयार करना है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 50 मोटर ट्रेनिंग स्कूलों या संस्थानों को अधिकृत किया गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे कराएं लिंक

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बहुत अहम दस्तावेज बन गया है। सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं अगर सरकार द्वारा पेश की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार को अनिवार्य किया हुआ है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कई विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है, जिसमें बैंक अकाउंट खुलवाना, स्कूल में एडमिशन लेना, घर खरीदना और अन्य कई जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना भी अनिवार्य है।

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov वेबसाइट पर जाना है। 

उसके बाद आपको यहां पर जिस राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस है उसका चयन करना है। 

उसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। नई विंडो के दाईं ओर मीनू बार में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।

फिर ऑन ड्राइविंग लाइसेंस (रिन्यूअल/डुप्टिकेट/Aedl/अदर्स) पर क्लिक करना है।

फिर दूसरी नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको दोबारा राज्य का चयन करना होगा।

जब राज्य का चयन हो जाएगा तो उसके बाद कंटीन्यू बटन पर क्लिक करना है। 

फिर आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी। 

आखिर में प्रोसिड पर क्लिक करना है। 

यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी नजर आएगी, जिसके नीचे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का विकल्प नजर आएगा।

यहां पर आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना है, जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट हो जाएगा।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कड़ी जांच से गुजरना होगा, सरकार ने कहा- अब टेस्ट होगा और कठिन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...