Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 31, 2021

इस ऑटो कंपनी ने मार्च में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, हर घंटे एक्सपोर्ट किए 130 से ज्यादा वाहन - TV9 Hindi

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)के अंतर्राष्ट्रीय दोपहिया कारोबार ने मार्च में एक लाख यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है.

इस ऑटो कंपनी ने मार्च में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, हर घंटे एक्सपोर्ट किए 130 से ज्यादा वाहन

सांकेतिक तस्वीर

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने बुधवार को कहा कि उसके दोपहिया वाहनों का निर्यात मार्च 2021 में एक लाख यूनिट तक पहुंच गया है. यानी एक दिन का आंकड़ा निकाला जाए तो कंपनी ने लगभग 3225 वाहन बेचे हैं. इस हिसाब से 1 घंटे में 130 से ज्यादा वाहन बेचे गए हैं.

टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने एक बयान में कहा कि यह टीवीएस मोटर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि हमारे अंतर्राष्ट्रीय दोपहिया कारोबार ने मार्च में एक लाख यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है. टीवीएस मोटर ने यह भी कहा कि ब्रिटेन स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल फिलहाल नए कारखाने के निर्माण को अंतिम रूप दे रही है और 2021 की दूसरी तिमाही के मध्य तक इसके खुलने की उम्मीद है.

दरअसल, हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था और कंपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री खोलने जा रही है. वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है और दूसरी तिमाही के मध्य में इसे खोला जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी की एक नई शुरुआत होगी. भारतीय कंपनी ने अपनी एक विदेशी सहायक कंपनी के माध्यम से अप्रैल 2020 में 1.6 करोड़ पाउंड (लगभग दो करोड़ डॉलर) के साथ नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था.

जल्द खुलेगा टीवीएस का नया कारखाना 

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने कहा कि नॉर्टन वर्तमान में सोलीहुल में अपने नए कारखाने के निर्माण को अंतिम रूप दे रहा है और इसके 2021 की दूसरी तिमाही के मध्य तक खुलने की उम्मीद है. यह एक नए नए अध्याय की शुरुआत करेगा. जनवरी 2021 में नॉर्टन मोटरसाइकिल ने घोषणा की थी कि कंपनी सबसे उन्नत विनिर्माण सुविधा की ओर कदम रखेगी.

हाल ही में लॉन्च हुआ अपाचे का नया मॉडल

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा. इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी. इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है.

(इनपुट-INAS)

ये भी पढ़ें- आज से कार में डुअल एयरबैग होना अनिवार्य, जानिए कैसे काम करता है ये फीचर

ये भी पढ़ें- मात्र 5 महीने के भीतर होंडा H’Ness CB350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें गाड़ी की खासियत

Let's block ads! (Why?)


इस ऑटो कंपनी ने मार्च में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, हर घंटे एक्सपोर्ट किए 130 से ज्यादा वाहन - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...