
डोडा। बस हादसे के बाद से मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) सख्त हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट डोडा हरविंदर सिंह के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। इसी कड़ी में रविवार को अभियान चला कर विभाग ने 318 वाहनों के चालान काटे और 31 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई एआरटीओ की देखरेख में एमवीडी डोडा की टीम ने की है।
इसके तहत रविवार को एनएच-244, 9वीं-किमी प्रवेश बिंदु, घडसू, पुनेजा, थलेला, ठाठरी, गुनदोह, भलेसा, गोवारी, भद्रवाह, भल्ला, ट्रॉन, भस्ती, कोटि, गुंदना और भारत रोड आदि इलाकों में नाके लगा कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा गया। अभियान के दौरान 239 चालान काटे गए। इनमें 79 कंपाउंड चालान और 31 वाहनों को जब्त करना शामिल है। साथ ही 168500 रुपये जुर्माना वसूला गया। छह लाइसेंस निलंबित, रूट परमिट के निलंबन के लिए तीन नोटिस जारी करने के साथ ही एक रूट परमिट निलंबित किया गया है।
Udhampur News: डोडा में 31 वाहन जब्त, 318 के काटे चालान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment