Rechercher dans ce blog

Friday, November 17, 2023

चुनाव के लिए तीन हजार से ज्यादा वाहन अधिग्रहित, रिपोर्टिंग नहीं देने पर होगी सख्त कार्यवाही - Patrika News

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। हमारे यहां 3 हजार से ज्यादा गाड़ियाँ हैं। यदि इनमें से कोई भी वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आता है, तो उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे।

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। हमारे यहां 3 हजार से ज्यादा गाड़ियाँ हैं। यदि इनमें से कोई भी वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आता है, तो उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे। अलवर जिले में चुनाव प्रक्रिया के लिए करीब 3300 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है

परिवहन विभाग को करीब एक हजार छोटे वाहन मिले हैं। हमने मतदान दलों के लिए लगभग 1100 बसें, मिनी बसें, ट्रक, अलवर वाहिनी और 10 सीटों वाले वाहन भी हासिल किए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अपने उपयोग के लिए 1200 वाहनों का अधिग्रहण किया है। अब जब अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है तो वाहनों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है।

तीन वाहनों को नोटिस जारी

चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिग्रहण किए गए तीन वाहन रिपोर्टिंग के लिए नहीं आए। परिवहन विभाग ने इन वाहनों के खिलाफ का कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इन वाहनों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही एक वाहन का रूट परमिट निरस्त किए जाने के लिए भी लिखा गया है।

Adblock test (Why?)


चुनाव के लिए तीन हजार से ज्यादा वाहन अधिग्रहित, रिपोर्टिंग नहीं देने पर होगी सख्त कार्यवाही - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...