Rechercher dans ce blog

Saturday, October 28, 2023

IND vs ENG Match In Lucknow: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर लखनऊ वास‍ियों के ल‍िए गाइडलाइन ज.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज भारत और इग्‍लैंड के बीच महामुकाबला है। इस दौरान 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला इकाना स्‍टेड‍ियम फुल रहेगा। शहर में मैच होने की वजह से ट्रैफ‍िक व‍िभाग ने कई जगह डायवजर्न लागू क‍िया है। अगर आप भी मैच देखने जा रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। इसके बाद मैच देखने के दौरान आपको आने-जाने में समस्‍या नहीं होगी।

वाहनों के लिए इंतजाम

  • कमता की तरफ के वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैंप से उतरकर सुलतानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे
  • शहीद पथ मोड की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से दाहिने मुड़कर सुलतानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे
  • कैंट के अर्जुनगंज बाजार की तरफ स आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास से सीधे सुलतानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे
  • सुलतानपुर की तरफ से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे

शहीद पथ पर 42 बसों का संचालन

इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों के संचालन के लिए अलग से प्रबंध नहीं किया गया है। शहीद पथ पर कमता और स्कूटर इंडिया व पीजीआइ आदि के लिए 42 बसों का संचालन हो रहा है। यही बसें मैच के दिन भी संचालित रहेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और बसों का प्रबंध किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था

नार्थ / साउथ स्टैंड के दर्शक के वाहन पार्किंग पी-5,6,9 में पार्क होंगे - ईस्ट/वेस्ट स्टैंड के वाहन पार्किंग पी- 7, 8, 10, 11 में पार्क होंगे - पासधारक दर्शक के लिए पी0, पी 1, पी 2, पी 3पी 3 ए पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी। - दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी 4 में निर्धारित की गई है

नो पार्किंग जोन

वाटर टैंक तिराहे से पलासियो माल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी - इकाना स्टेडियम और पलासियो माल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा - अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी - इकाना स्टेडियम के सामने शहीद पथ को जोड़ने वाला रैंप पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • मैच के बीच में अगर बाहर निकले तो दोबारा नहीं प्रवेश मिलेगा
  • स्टेडियम के अंदर निर्धारित कार पासधारक वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा
  • बोतल, लाइटर, केन, ज्वलनशील पदार्थ, सिक्का, आतिशबाजी, हथियार, लोहे की वस्तु व अन्य आपत्तिजनक चीजें स्टेडियम परिसर के अंदर प्रतिबंधित हैं
  • दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले से शुरू होगा
  • मोटर वाहन का पास अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है। रंग के हिसाब से पार्किंग स्थल एवं गेट निर्धारित किए गए हैं

यह भी पढ़ें: UP Promotion: यूपी में जारी है प्रमोशन का सिलसिला, अब शिक्षा विभाग के नौ उप निदेशक बने ज्वाइंट डायरेक्टर

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में न करें ये गलतियां, एग्जाम आज सुबह 10 बजे से

Adblock test (Why?)


IND vs ENG Match In Lucknow: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर लखनऊ वास‍ियों के ल‍िए गाइडलाइन ज.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...