Rechercher dans ce blog

Sunday, October 29, 2023

Aligarh News: छर्रा पुलिस ने पांच वाहन चोर गिरफ्तार, वाहन-हथियार हुए बरामद - अमर उजाला

Chharra police arrested five vehicle thieves

गिरफ्तार वाहन चोर और बरामद वाहन - फोटो : पुलिस

विस्तार

अलीगढ़ में छर्रा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक छोटा हाथी व दो मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। साथ ही एक नाजायज तमंचा व दो कारतूस भी मिले हैं।                   

छर्रा कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि छर्रा-गंगीरी मार्ग स्थित नगला गुलरिया मोड पर उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, पंकज कुमार वेदवान व कांस्टेबिल पवन कुमार, सुगन्ध प्रताप व विशाल वाहन चैकिंग कर रहे थे। गंगीरी की तरफ से पप्पू पु्त्र राजपाल, अशोक पुत्र श्यौराज सिंह निवासी गण रामपुर, राहुल पुत्र वेदप्रकाश, हासिम पुत्र छुटटन निवासीगण भमोरी कलां तथा नन्हे पुत्र बुन्दू खां निवासी संजय नगर छर्रा वाहनों से आ रहे थे। 

पुलिस ने रोकने के लिए हाथ दिया तो ये भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर पांचो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छोटा हाथी टैम्पू नंबर UP81AF9010, मोटर साइकल प्लेटिना नंबर UP83K6507, मोटर साइकिल गलैमर नंबर UP80BV 8391 के साथ एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये। क्षेत्राधिकारी छर्रा शुबेन्दु सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की है। इनके खिलाफ धारा 379,411 व 3/25 आर्म्स एक्ट के अर्न्तगत रिपोर्ट अंकित कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

Adblock test (Why?)


Aligarh News: छर्रा पुलिस ने पांच वाहन चोर गिरफ्तार, वाहन-हथियार हुए बरामद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...