कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 168 वाहन चालकों के चालान किए। पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ओवर स्पीड और लेन ड्राइविंग (बाईं लेन) की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा गया। इसमें लेन चेंज के 98 और ओवर स्पीड पर वाहन चलाने वाले 70 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इसके अलावा चालकों को यातायात नियम संबंधी जानकारी भी दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से शिक्षण संस्थान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान बस अड्डा, ऑटो स्टैंड, ट्रक यूनियन सहित अन्य जगह पर यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, फिर भी अगर कोई वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। संवाद
Kurukshetra News: नियमों का उल्लंघन करने वाले 168 वाहन स्वामियों के पुलिस ने काटे चालान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment