
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोेरी। मोटर वाहन विभाग राजोेरी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ड्राइविंग लाइसेंस और एक वाहन का रूट परमिट निलंबित किया है। ये लोग पशु तस्करी, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के दुपहिया चलाने के मामले में दोषी पाए गए।
एआरटीओ राजोरी शम्मी कुमार ने कहा कि यातायात पुलिस और मोटर वाहन इंस्पेक्टर ने इनके निलंबन की सिफारिश की थी। कार्रवाई के दौरान पशु तस्करी, लापरवाही से वाहन चलाना, ओवरलोडिंग और घातक दुर्घटनाओं में चालकों/वाहनों की संलिप्तता के संबंध में रिपोर्ट तैयार की गई थी। गंभीर यातायात नियमों के उल्लंघन में संलिप्तता के लिए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रूट परमिट को निलंबित किया गया है।
इसमें सचिन शर्मा (जेके1120110002009), नयामत अली (जेके1120190004356), मोहम्मद तासीर (जेके1120140040385), मोहम्मद मुश्ताक (जेके1120170058149), पंकज शर्मा (जेके1120120026903), मोहम्मद अकरम (जेके1120150052444), हिमांशीव सिंह (जेके1120200003957), रक्षित आनंद (जेके1120130038644) और मोहम्मद आरिफ (जेके1120160055186) के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। साथ ही एमवी एक्ट/नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
एआरटीओ राजोेरी ने सभी वाणिज्यिक वाहनों के चालकों के साथ निजी वाहन चलाने वालों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। अनुपालन करने में विफलता के परिणामस्वरूप भविष्य में वाहनों के रूट परमिट और उल्लंघनकर्ताओं के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Rajouri News: यातायात नियमों के उल्लंघन पर 9 ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक रूट परमिट निलंबित - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment