
इसके अलावा जिला मुख्यालय हमीरपुर में कुछ दोपहिया वाहन चालक आधी रात को सड़कों पर निकल कर लोगों की नींद उड़ा रहे रही है। करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवारों ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए हैं। जो बंदूक की गोलियों की तरह अजीबोगरीब आवाजें निकाल रहे हैं। इससे शिशु, बीमार और खासकर आजकल वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे परीक्षार्थी खासे परेशान हैं।
प्रवासी मिक्सचर पर हो रहे सवार
ट्रैक्टर के पीछे बंधे कंकरीट मिक्सचर में भी प्रवासी मजदूर यात्रा कर रहे हैं। जिससे मोड़ पर हर वक्त हादसों का खतरा सताता है। पूर्व में भी कई जिलों में कंकरीट मिक्सचर मशीन के पलटने से हादसे पेश आ चुके हैं लेकिन सड़क हादसों से एक ओर न तो वाहन चालक सबक ले रहे हैं।
हुडदंग की शिकायतें मिलीं, नियमों की अवेहना नहीं होगी बर्दाश्त
जिला पुलिस समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करती रही है। हमीरपुर में दोपहिया वाहन चालकों के हुड़दंग की शिकायतें मिली हैं। पुलिस पिछले चार दिन से रात को पुलिस की ओर से शहर में जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं। यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
अशोक कुमार वर्मा, एएसपी हमीरपुर।
Hamirpur (Himachal) News: हादसों से बेपरवाह हुए जिले में दोपहिया वाहन चालक - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment