Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 7, 2023

हिसार में 6 घंटे तक नाकों पर डटी रही पुलिस: बुलेट का 40500 और स्कूटी का 25000 रुपए का चालान; 2 वाहन जब्त - Dainik Bhaskar

हिसार2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हिसार पुलिस की टीम चैकिंग करते हुए। - Dainik Bhaskar

हिसार पुलिस की टीम चैकिंग करते हुए।

हरियाणा के हिसार में मंगलवार को पुलिस ने सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक पुलिस दृश्यता दिवस मनाया। हिसार पुलिस की 39 पैदल गश्त टीमों ने शहर में 182 गली, 69 मार्केट क्षेत्र और 65 लोकेशन को कवर किया। वाहन चेकिंग के दौरान यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले, रांग साइड ड्राइविंग और लेन ड्राइविंग से संबंधित 105 वाहन ड्राइवरों के मोटर वाहन अधिनियम के चालान किए गए। 2 वाहनों को जब्त किया गया।

प्रतिबंधित साइलेंसर पर चालान
वाहनों की चैकिंग के दौरान गंगवा बाइपास पुलिस नाके पर प्रतिबंधित साइलेंसर से पटाखा बजा रहे बुलेट सवार को रुकवाया। प्रतिबंधित साइलेंसर लगे होने पर बुलेट मोटरसाइकिल का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 40 हजार 500 रुपए का चालान किया गया।

इसके साथ ही चौधरीवास के पास पुलिस चैकिंग के दौरान एक गाड़ी ड्राइवर द्वारा खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 27 हजार रुपए का चालान किया गया। पुलिस चौकी PLA ने खतरनाक तरीके से स्कूटी चलाने पर स्कूटी चालक का 25 हजार रुपए का चालान किया। इस अभियान में 369 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

पुलिस को सूचना दें लोग

एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस द्वारा होली के अवसर पर सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में हुडदंग करने वालो से सख्ती ने निपटने के निर्देश दिए हुए है। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ, सट्टा, अवैध शराब या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100, 112 व 88140-11591 पर सूचित करे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हिसार में 6 घंटे तक नाकों पर डटी रही पुलिस: बुलेट का 40500 और स्कूटी का 25000 रुपए का चालान; 2 वाहन जब्त - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...