Rechercher dans ce blog

Sunday, February 19, 2023

ठाणे में मोटर वाहन पुर्जों के गैराज में आग लगी, कोई हताहत नहीं - ThePrint Hindi

ठाणे, 20 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक गैराज में आग लग गई, जहां मोटर वाहनों के पुर्जे और अन्य सामान रखा था।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि मजीवाड़ा इलाके में स्थित 2,000 वर्ग फुट के गैराज में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि ऑटो के कुछ पुराने पुर्जे, ग्रीस और वाहनों के अन्य पुर्जे आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए।

उन्होंने कहा कि ‘कूलिंग’ (शीतलन) का काम जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Adblock test (Why?)


ठाणे में मोटर वाहन पुर्जों के गैराज में आग लगी, कोई हताहत नहीं - ThePrint Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...