Rechercher dans ce blog

Sunday, December 18, 2022

देहरादून पुलिस की नाबालिग वाहन चालकों पर तगड़ी कार्रवाई,वसूला 2.5 लाख ... - uktez.com

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस विभाग के द्वारा राज्य भर में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से न केवल स्कूलों और अभिभावकों को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा रहा है बल्कि एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

इसी प्रकार की एक कार्रवाई के दौरान देहरादून पुलिस ने आज एक स्पेशल ड्राइव के तहत टीम बनाकर 2 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा स्कूलीं नाबालिक छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चालने पर उनके अभिभावकों के विरुद्ध धारा 199A मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही करने व छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.

आज रायपुर के थानाध्यक्ष द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में 04 टीमें गठित कर स्कूलों वाहन लेकर आने वाले नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 ए के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु रवाना की गई.

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई, वाहन चेकिंग के दौरान 10 नाबालिक छात्र-छात्राएं वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों के विरुद्ध धारा 199A एमवी एक्ट के ढाई लाख जुर्माने के चालान किए गए व 10 वाहन सीज किए गए.

क्या है Motor Vehicle Act की धारा 199A

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर उसके परिजन या वाहन स्वामी द्वारा 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द किया जा सकता है.

इसके अलावा अगर नाबालिग से वाहन चलाने के दौरान कोई दुर्घटना होती है, उस परिस्थिति में वाहन स्वामी पर दोष सिद्ध होने पर 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक का कारावास हो सकता है.

टीम 1
चौकी मालदेवता क्षेत्र

1.उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
2.आरक्षी 94 अंकित
3.आरक्षी 451 मनीष

टीम 2
बालावाला क्षेत्र

1.उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2.आरक्षी 1461 राजेश रावत
3.आरक्षी 233 किशन पाल

टीम 3
मयूर विहार क्षेत्र

1.उप निरीक्षक सतवीर सिंह
2.उप निरीक्षक मोनिका मनराल
3.आरक्षी 1041 संदीप कंडारी
4.आरक्षी 1012 रोबिन

टीम 4
रायपुर क्षेत्र

1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
2.उप निरीक्षक मालिनी
3.आरक्षी 1745 संतोष कुमार
4.आरक्षी 1199 प्रमोद कुमार

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


देहरादून पुलिस की नाबालिग वाहन चालकों पर तगड़ी कार्रवाई,वसूला 2.5 लाख ... - uktez.com
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...