अलवर15 घंटे पहले
अलवर कचहरी परिसर में लगी लोक अदालत।
अलवर कचहरी परिसर में भी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिसमें सुबह से राजीनामें के आधार पर मुकदमों की सुनवाई जारी है। अलवर जिले में करीब 80 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई लोक अदालतों में होगी। बड़ी संख्या में मामलों का निष्पादन होने की उम्मीद है। अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सुनील गोयल ने बताया कि पूरे देश में लोक अदालतें लगी हैं। अलवर मुख्यालय पर तीन बैंच लगी हैं। जिला स्तर के समस्त न्यायालयों में नौ कार्ट का काम है। लोक अदालत का सार यही है कि राजीनामें से मामलों का निस्तारण करना। इसके बाद अपील की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। यहां मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों में भी लोक अदालत लगी हैं। जिसमें इंश्योरेंस कंपनी के एडवोकेट मिलकर तुरंत मुकदमों का निस्तारित करने में लगे हैं। इसके बाद पीड़ित पक्ष को तुरंत मुआवजा राशि मिल पाती है।
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मीना अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में गाइडलाइन के अनुसार समस्त न्यायालयों में लोक अदालतों को आयेाजन किया गया है। इस बार 40 हजार मामले अभी लोक अदालत के लिए रैफर किए गए हैं। 10 हजार मुकदमें लम्बित है। 30 हजार पुराने मुकदमें हैं। पुराने मामलों में बीएसएनएल, पानी, बिजली के अलावा लम्बित मुकदमें बैंक रिकरी, सिविल व राजीनामा मुकदमें रखे गए हैं। नियमित लोक अदलात व कंज्यूमर कोर्ट के मामले में भी रखे गए हैं। लोक अदालत में पक्षकार अधिक से अधिक रुचि लेकर मामलों का निस्तारण कराने में लगे हैं। इस बार बड़ी संख्या में आमजन को मुकदमों से राहत मिलेगी। उनके सालों पुराने मामलों को पूरे सिस्टेमैटिक तरीक से निबटाया जा रहा है।
लोक अदालत में गहमागहमी
लोक अदालत में सुबह से गहमागहमी है। जिले भर में इस तरह की अदालतों में मामलों की सुनवाई जारी है। दोनों पक्षों से समझौता कराया जाता है। इससे सबसे बड़ी राहत न्यायालयों को मिलती है। वहां पुराने मुकदमों को बोझ कम किया जाता है।
लोक अदालत में 80 हजार मामलों की सुनवाई: मोटर वाहन एक्ट के तहत तुरंत बीमा क्लेम राशि मंजूर हो रही - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment