Rechercher dans ce blog

Monday, October 24, 2022

इस राज्य में एक हफ्ते तक नहीं लगेगा ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माना, जानें कब तक मिली है छूट - News18 हिंदी

हाइलाइट्स

दिवाली के त्योहार के चलते लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
राज्य के लोगों को सिर्फ 21 से 27 अक्टूबर तक रियायत दी गई है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस फूल देगी और ड्राइवर को समझाएगी.

नई दिल्ल. गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए गुजरात में यातायात पुलिस 27 अक्टूबर तक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी.

सांघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के गृह विभाग ने दिवाली के दौरान लोगों को राहत देने का फैसला किया है. मंत्री ने कहा, ”राज्य में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यातायात पुलिस लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. अगर कोई इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस या बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है या किसी अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो हमारे पुलिसकर्मी उन्हें फूल देंगे.”

ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद आने वाली हैं ये 5 शानदार कारें,  Baleno का CNG मॉडल हो सकता है लॉन्च

इन सबके के लिए जुर्माना बसूला जाता है
राज्य में आमतौर पर कई यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना वसूला जाता है, जैसे कि बिना हेलमेट के बाइक करना, बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना, सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाना, बिना रजिस्टर्ड वाहन चलाना, प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करना और आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देना.

ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर, एक-दो नहीं 132 करोड़ रुपये है कीमत, जानें पूरा मामला

कार पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा सीटबेल्ट
दूसरी तरफ मुंबई में एक नवंबर से फोर व्हीलर में पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो जाएगा. मुंबई पुलिस ने हाल ही में कहा कि एक नवंबर से महानगर में चार पहिया वाहन चालकों और सह-यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. मुंबई पुलिस की यातायात इकाई ने एक बयान में सभी मोटर चालकों और वाहन मालिकों को एक नवंबर से पहले चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का इंतजाम करने का निर्देश दिया है और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.

होगी सख्त कार्रवाई
एक नवंबर के बाद मुंबई की सड़कों पर चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले सभी मोटर वाहन चालकों और यात्रियों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगानी होगी. उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम की धारा 194 (बी) (1) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, जो कोई भी बिना सुरक्षा बेल्ट लगाये मोटर वाहन चलाता है या बिना सीट बेल्ट लगाये यात्रियों को ले जाता है, तो उसे दंडित किया जाएगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Gujrat, Traffic fines

Adblock test (Why?)


इस राज्य में एक हफ्ते तक नहीं लगेगा ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माना, जानें कब तक मिली है छूट - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...