जामताड़ा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैठक में मौजूद उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि पूर्व के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के दौरान जांच टीम ने शहरी क्षेत्र मिहिजाम /जामताड़ा थाना क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग,ओवर स्पीड, ट्रिपल राइड एवं मधपान कर चालन करने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही 32 वाहन चालकों से एमवीआई एक्ट की विभिन्न धाराओं में दंड शुल्क वसूली की गई।
उपायुक्त ने सबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लगातार जांच अभियान चलाते रहें। जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों, उच्च विद्यालयों, प्लस टू विद्यालयों एवं कॉलेज में रोड सेफ्टी टीम के साथ जागरूकता अभियान चलाते रहें। साथ ही डीआरएसआईयू टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग अवश्य रूप से करें। उपायुक्त ने अतिसंवेदनशील दुर्घटना स्थलों के आसपास प्रमुख स्थलों में फ्लैक्स, होर्डिंग्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता का निर्देश दिया।
ईसीएल चितरा प्रबंधन अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन में लगे लगे रिफ्लेक्टिव टेप, हेड एंड रियर लाइट, फिटनेस, विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट आदि की जांच रेडमली करने का निर्देश एमवीआई को दिया गया। उपायुक्त द्वारा सभी पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो पेट्रोल जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, कार्यपालक अभियंता रोड डिवीजन, एमवीआई, चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव संजय अग्रवाल, जिला सड़क सुरक्षा के कर्मी सूचना प्रौद्योगिकी सहायक सतीश कुमार सिंह, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक माज आलम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी मौके पर उपस्थित थे।
हिट एंड रन के 16 लंबित मामलाें के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
हिट एंड रन के 16 लंबित मामले के शीघ्र निष्पादन करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। नेक व्यक्ति के प्रोत्साहन के जिलांतर्गत प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि मोटर वाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा गाेल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार 5,000 मात्र प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है। साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को एक वर्कशाप के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी सभी संबंधित को देने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा: बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment