Rechercher dans ce blog

Sunday, October 9, 2022

अल्मोड़ा में नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया 25000 का चालान, गाड़ी भी सीज! - News18 हिंदी

रिपोर्ट- रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और वह वाहन चला रहा है, तो आप अपने लाडले के हाथ से तुरंत गाड़ी की चाबी वापस ले लें. ऐसा न करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अभिभावक को नाबालिग को वाहन चलाने देना भारी पड़ गया. इंटरसेप्टर टीम ने नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया और अभिभावक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25,000 रुपये का चालान कर दिया. साथ ही स्कूटी को भी सीज किया गया.

अल्मोड़ा पुलिस के मुताबिक, इंटरसेप्टर वाहन टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया. चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. आधार कार्ड के अनुसार चालक की उम्र 14 साल 6 महीने थी. इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने नाबालिग के पिता को मौके पर बुलाया और नाबालिग को उनके सुपुर्द किया.

जिसके बाद इंटरसेप्टर टीम ने नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25,000 रुपये का चालान कर स्कूटी को सीज कर दिया. नाबालिग के पिता को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें.

बताते चलें कि अल्मोड़ा जिले में सड़क हादसों को थामने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है.

अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप राय ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों, यातायात निरीक्षक और इंटरसेप्टर प्रभारी को जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, नाबालिगों के वाहन चलाने और रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Tags: Almora News, Traffic Police, Traffic rules, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

Adblock test (Why?)


अल्मोड़ा में नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया 25000 का चालान, गाड़ी भी सीज! - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...