Rechercher dans ce blog

Friday, September 9, 2022

एक दिन में कितनी बार कट सकता है आपका चालान, जानें क्या कहता है ट्रैफिक रूल - India.com हिंदी

यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है और इन नियमों का पालन न करने पर लोगों का चालान भी कटता है. लेकिन इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि नियमों के बारे में जानकारी होना. जब नियमों की जानकारी नहीं होती है तो लोगों के मन में कई सवाल होते हैं. ऐसा ही एक सवाल है कि एक दिन में क्या दो बार चालान कट सकता है…या फिर आपके मन में ये सवाल आया होगा कि एक वाहन का दिन में कितनी बार चालान कट सकता है..Also Read - West Bengal: अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी महंगी पड़ेगी, अब 500 की जगह 5000 हजार रुपए फाइन लगेगा

भारत सरकार ने साल 2019 में यातायात नियमों को अपडेट करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया है. नए यातायात नियम देश के सभी हिस्सों में अलग-अलग शर्तों पर लागू किया गया है. इनमें कुछ नियमों राज्यों पर आधारित हैं तो कुछ नियम पूरे देश में एक समान हैं… Also Read - महाराष्ट्र सरकार ने संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू किया, कट सकता है 200 से लेकर एक लाख रुपये तक का चालान

ये है नियम

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक ही नियम तोड़ने के लिए दो बार जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है, जब तक कि विचाराधीन अपराध ओवरस्पीडिंग वाला न हो. हालांकि, अगर आपने कट चुके जुर्माने की रसीद खो दी है और अगर आपका वाहन एक राज्य की सीमा पार कर दूसरे राज्य में प्रवेश कर चुका है तो वहां आपको उसी नियम को तोड़ने के चलते फिर से जुर्माना भरना पड़ सकता है. Also Read - बिना हेलमेट बाइक चलाने पर अब खैर नहीं! ड्राइविंग लाइसेंस पर इतने दिनों तक लग सकता है बैन

बिना DL के चालान

यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. लेकिन यदि आपका बिना DL के गाड़ी चलाने का चालान काटा जा चुका है तो यदि आप उसी दिन दोबारा बिना DL के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका दोबारा चालान नहीं कटेगा.

हालांकि यदि आपके पास DL है और आप घर पर भूल गए हैं तो चालान भरते समय आप DL को प्रस्तुत कर भारी चालान की रकम से बच सकते हैं. आपको सिर्फ 100 रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा.

यातायात नियमों का उल्लंघन करना न केवल अवैध है और रोड सेफ्टी के लिहाज से भी खतरनाक है. इसलिए, सड़क पर वाहन ले जाते समय सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.

Adblock test (Why?)


एक दिन में कितनी बार कट सकता है आपका चालान, जानें क्या कहता है ट्रैफिक रूल - India.com हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...