Rechercher dans ce blog

Thursday, September 1, 2022

स्कॉर्पियो, बोलेरो की सेल ने मचाई धूम, 87 प्रतिशत बढ़ी महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री - India.com हिंदी

वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त, 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई. महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 वाहन बेचे थे.Also Read - महिन्द्रा की Marksman Bulletproof SUV से बढ़ेगी सुरक्षाबलों की ताकत, बंदूक की गोली हो या हैंड ग्रेनेड नहीं होगा असर | Watch video

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की कार और वैन बिक्री 336 इकाई रही. अगस्त, 2021 में यह 187 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने में 21,492 वाणिज्यिक वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 8,814 इकाई था. Also Read - आ रही है महिंद्रा की नई बोलेरो, देखें कैसा है लुक, नए लोगो और ग्रिल के साथ दिख रही है बेहद खूबसूरत

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मोटर वाहन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो मैक्स पिक-अप जैसे नये वाहनों को बाजार में लाने से भी विकास को गति देने में मदद मिली है. Also Read - रुक कर कार खरीदने में है बड़ा फायदा, ये 6 कंपनियां ला रही हैं अपनी कारों के नए मॉडल, देखें आपके लिए कौन है बेस्ट

ट्रैक्टर खंड में पिछले महीने कुल बिक्री मामूली बढ़कर 21,520 इकाई हो गई, जबकि अगस्त,2021 में यह 21,360 इकाई रही थी.

टाटा

बात करें दूसरी भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तो अगस्त-2022 में इसकी कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी.

अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी.

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 इकाई रहा था.

पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 26,172 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे.

Adblock test (Why?)


स्कॉर्पियो, बोलेरो की सेल ने मचाई धूम, 87 प्रतिशत बढ़ी महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री - India.com हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...