Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 6, 2022

मोटर वाहन ईंधन खपत मानक को लेकर अधिसूचना - Univarta

नयी दिल्ली, 06 जुलाई (वार्ता) सरकार ने वाहनों के ईंधन खपत मानकों के अनुपालन के लिए केन्द्रीय मोटर वाहन नियम में संशोधन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर सभी हितधारकों से 30 दिनों के भीतर अपनी राय देने को कहा गया है। यह नियम अगले साल एक अप्रैल से लागू होंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गत एक जुलाई को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि देश में निर्मित या आयातित हल्के, मध्यम और भारी मोटर वाहनों के लिए ईंधन खपत मानकों के पालन के नियमों को शामिल करने के लिए केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 115 जी में संशोधन किया गया है।
अधिसूचना से पहले वार्षिक ईंधन खपत मानक का अनुपालन 3.5 टन तक सकल वाहन भार के साथ एम-एक श्रेणी के यात्री मोटर वाहनों को रखा गया है, लेकिन यात्री वाहन में चालक की सीट के अलावा आठ से अधिक सीटें इसमें शामिल नहीं हैं। इस अधिसूचना का उद्देश्य वाहनों के दायरे का विस्तार करना है और वाहनों को अधिक ईंधन कुशल बनाना है।
अभिनव, उप्रेती
वार्ता

Adblock test (Why?)


मोटर वाहन ईंधन खपत मानक को लेकर अधिसूचना - Univarta
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...